{"_id":"69713b2a69b0ad22da02797a","slug":"even-24-hours-after-the-idol-was-stolen-from-the-temple-there-has-been-no-breakthrough-in-the-case-ballia-news-c-190-1-ana1001-156291-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: ठाकुरबाड़ी से मूर्ति चोरी होने के 24 घंटे बाद भी खुलासा नहीं हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: ठाकुरबाड़ी से मूर्ति चोरी होने के 24 घंटे बाद भी खुलासा नहीं हुआ
विज्ञापन
विज्ञापन
विशुनपुरा। नगरा थाना क्षेत्र के सुपापाली स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर से राधाकृष्ण, लड्डू गोपाल तथा हनुमानजी की अष्टधातु से निर्मित मूर्ति चोरी होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।
हालांकि पुलिस ने स्थानीय व आसपास के गांवों के करीब 12 से 13 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ कर रही है। दूसरे दिन पुलिस टीम ने मंदिर व आसपास के खेतों में छानबीन की। मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की। रसड़ा क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। चोरों द्वारा मंदिर में खोदने के लिए इस्तेमाल में आने वाली रॉड छोड़ी थी, पुलिस ने इसे कब्जे में ले लिया है।
चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उन्होंने आस्था के केंद्र मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय गांव निवासी संदीप पटेल ने बताया कि ठाकुरबाड़ी के प्रति लोगों की बड़ी आस्था है। जिस कारण यहां ताला नहीं लगता था। जिसका लाभ चोरों ने उठाया। करीब 25 वर्ष पहले भी यहां से मूर्ति चोरी हुई थी। तब यहां सोनौली निवासी राघव दास जो पुजारी हुआ करते थे, चोरी की घटना से वे इतना व्यथित हुए कि गांव जाकर वे अपने हिस्से की जमीन बेचकर राधाकृष्ण एवं लड्डूगोपाल तथा हनुमान की मूर्ति स्थापित की।
Trending Videos
हालांकि पुलिस ने स्थानीय व आसपास के गांवों के करीब 12 से 13 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ कर रही है। दूसरे दिन पुलिस टीम ने मंदिर व आसपास के खेतों में छानबीन की। मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की। रसड़ा क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। चोरों द्वारा मंदिर में खोदने के लिए इस्तेमाल में आने वाली रॉड छोड़ी थी, पुलिस ने इसे कब्जे में ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उन्होंने आस्था के केंद्र मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय गांव निवासी संदीप पटेल ने बताया कि ठाकुरबाड़ी के प्रति लोगों की बड़ी आस्था है। जिस कारण यहां ताला नहीं लगता था। जिसका लाभ चोरों ने उठाया। करीब 25 वर्ष पहले भी यहां से मूर्ति चोरी हुई थी। तब यहां सोनौली निवासी राघव दास जो पुजारी हुआ करते थे, चोरी की घटना से वे इतना व्यथित हुए कि गांव जाकर वे अपने हिस्से की जमीन बेचकर राधाकृष्ण एवं लड्डूगोपाल तथा हनुमान की मूर्ति स्थापित की।
