Flood in UP: 35 सेकेंड में गंगा में समाहित हुआ मकान, यूपी के इस जिले में भरभराकर गिरा मंदिर; वीडियो वायरल
Ballia News: बलिया और बिहार के बाॅर्डर पर एक मकान गंगा में समाहित हो गया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि यहां मंदिर भी गिरा था। इस हादसे को लेकर दहशत का माहाैल बना हुआ है।

विस्तार
Flood in Ballia: गंगा नदी की बेगवती लहरों का तांडव जिले में चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर शनिवार को जिले से सटे बिहार प्रांत के आरा जनपद के जेवइनिया दामोदरपुर गांव में एक पक्का मकान गंगा की लहरों में समाहित हो गया। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

बताया जा रहा है कि दामोदरपुर निवासी जग्गा यादव और श्रीराम यादव का मकान शनिवार की दोपहर में गंगा की लहरों में समाहित हो गया। इससे गांव में हड़कंप मच गया। गांव के अन्य लोग अपने सामानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने में जुट गए।
वहीं, नौरंगा भुआल छपरा गांव के ग्राम प्रधान सुरेंद्र ठाकुर, समाजसेवी रमाकांत ठाकुर, संजय चौधरी आदि लोगों का कहना है कि शुक्रवार के दिन आरसीसी सड़क के बाद मंदिर गिर गया था। उसके बाद शनिवार को चक्की नौरंगा में कोई मकान गंगा नदी की लहरों में नहीं गिरा है।
सोशल मीडिया पर देखी जा रही वीडियो
सोशल मीडिया पर जवईनिया निवासी जागा यादव की गिरती हुई मकान का वीडियो बनाकर चक्की नौरंगा नाम से दर्शाया जा रहा है। कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि पक्का मकान चक्की नौरंगा में कटान की भेंट चढ़ा है, जो गलत है।
संकट की इस घड़ी अफवाह फैलान जनहित में नहीं है। इस प्रकार के समाचार से ग्रामीण भयभीत है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि इस प्रकार के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर रोकने लगाने के साथ ही वायरल करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।