{"_id":"61597d558ebc3e1a244e2652","slug":"once-again-anand-singh-became-district-president-of-akhil-bharat-hindu-mahasabha-in-ballia","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बलिया: अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष बने आनंद, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलिया: अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष बने आनंद, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 03 Oct 2021 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार
अखिल भारत हिंदू महासभा के संगठन मंत्री राजकुमार सिंह एवम प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनुपम मिश्रा की संस्तुती पर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि दिवेदी ने आनंद को बलिया का जिलाध्यक्ष बनाया।

अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष बने आनंद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर से बलिया में आनंद सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया है। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उत्साहित युवाओं ने उनके आवास पर उनका जोरदार स्वागत किया और बधाई दी। हिंदू महासभा में अपनी अलग पकड़ रखने वाले आनंद बलिया के बनरही ग्राम निवासी हैं। उन्हें बीते साल जुलाई में भी बलिया का जिलाध्यक्ष बनाया गया था।

हिंदू महासभा के संगठन मंत्री राजकुमार सिंह एवम प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनुपम मिश्रा की संस्तुती पर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि दिवेदी ने आनंद को बलिया का जिलाध्यक्ष बनाया। ऋषि दिवेदी ने कहा कि आनंद बेहद जुझारू कार्यकर्ता हैं। साथ ही युवाओं में अच्छी पकड़ रखते हैं। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में सभी को जोड़कर हिन्दू महासभा को मजबूत करने का कार्य होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौलीः पवन बने युवा हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय युवा हिंदूू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी ने चंदौली जिला कमेटी के प्रस्ताव पर बरहनी विकास खंड के अमड़ा गांव निवासी पवन सिंह जनसेवक को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस नियुक्ति पर गांव के लोगों में हर्ष है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किया जाएगा।