{"_id":"68edfb81f6fd7a2813024f9f","slug":"youth-died-after-beaten-up-following-road-accident-in-ballia-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: बाइक से टक्कर के बाद ऑटो चालक व सवार युवक की पिटाई, अस्पताल पहुंचने से पहले एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: बाइक से टक्कर के बाद ऑटो चालक व सवार युवक की पिटाई, अस्पताल पहुंचने से पहले एक की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Ballia News: बलिया जिले में एक बाइक से ऑटो की टक्कर हो गई। इससे नाराज बाइक सवार व अन्य लोगों ने ऑटो चालक व उसमें बैठे युवक की पिटाई कर दी। जिससे युवक की मौत हो गई।

रोते- बिलखते परिजन व मृतक की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा में सोमवार की शाम को सड़क किनारे खड़ी बाइक से ऑटो की टक्कर हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो चालक विकास यादव व उसमें बैठे वकील यादव की पिटाई कर दी। गम्भीर रूप से घायल वकील यादव (23) की इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। वहीं चालक विकास का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्या है पूरा मामला
बक्सर निवासी वकील यादव अपने ससुराल ठेकहा में रहता था। सोमवार की शाम को वाराणसी से इलाज कराकर लौट रहे परिजन को लेने के लिए वकील ऑटो चालक विकास के साथ सुरेमनपुर स्टेशन पर जा रहा था। सोनबरसा के पास सड़क किनारे खड़ी एक बाइक से टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक सवार व कुछ अज्ञात लोगों ने ऑटो चालक विकास व उसमें बैठे वकील की पिटाई कर दी। गम्भीर रूप से घायल दोनों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहां चिकित्सक ने विकास को इलाज के लिए भर्ती कर लिया।
इसे भी पढ़ें; ज्योतिष की सलाह: शरीर पर साक्षात होता है नाम जप का प्रभाव, ओडिशा के ज्योतिषी खुद पर कर रहे अध्ययन
वहीं, वकील की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में हालत बिगड़ने के कारण वकील यादव की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।
थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने बताया कि रात में एक व्यक्ति की मौत होने का समाचार मिला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।