सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   Preparations underway to provide relief from the scorching heat... Capacity enhancement of 526 transformers

Ballia News: भीषण गर्मी में राहत की तैयारी... 526 ट्रांसफाॅर्मर की होगी क्षमता वृद्धि

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:14 AM IST
विज्ञापन
Preparations underway to provide relief from the scorching heat... Capacity enhancement of 526 transformers
विज्ञापन
बलिया। भीषण गर्मी की आहट को देखते हुए विद्युत निगम अपनी तैयारी में जुट गया है। जिले में विद्युत सप्लाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए 526 ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमता वृद्धि की योजना बन गई है।
Trending Videos




क्षमता वृद्धि का कार्य भी शुरू हो गया है। ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमता वृद्धि में करीब 14.97 करोड़ का खर्च आएगा। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि अगली गर्मी में बिजली उपभोक्ताओं को कम रुलाएगी। गर्मी के दिनों में ट्रांसफाॅर्मरों पर ओवरलोड होने के कारण बिजली बाधित होने की समस्या प्रकाश में आती है। जलने, लो वोल्टेज, ट्रिपिंग आदि प्रमुख समस्याएं ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमता वृद्धि नहीं होने के कारण उजागर होती है। जिले में चार विद्युत वितरण खंडों से उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई की जाती है। गर्मी के दिनों विद्युत सप्लाई व्यवस्था चरमरा जाती है। ऐसे में निगम की तरफ से पहले से ही ट्रांसफाॅर्मरों को दुरुस्त किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अधीक्षण अभियंता ई. विनोद कुमार जायसवाल ने बताया कि गर्मी को देखते हुए विद्युत निगम के आदेश पर ट्रांसफाॅर्मर संग उपकेंद्र व फीडरों की क्षमता वृद्धि की प्रक्रिया चल रही है। उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सप्लाई मिले इसके लिए नए फीडर भी बनाए जा रहे है। उपभोक्ता ओटीएस में बिल सुधार कर समय से बिल जमा करें।

----

जिले में विद्युत वितरण की स्थिति--

विद्युत वितरण खंड--4

कुल उपभोक्ता---4.25 लाख

उपकेंद्रों की संख्या--50

फीडर की संख्या--150

26 जगहों पर लगाए जाएंगे नए ट्रांसफाॅर्मर
चार विद्युत वितरण खंडों में 26 जगहों पर विभिन्न क्षमता के नए ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएंगे। इसमें अधिकांश नई आबादी वाले क्षेत्र हैं जिससे उपभोक्ताओं को आसानी से कनेक्शन मिल सके। साथ ही पास के ट्रांसफार्मरों का ओवर लोड कम हो सके। इससे नई आबादी के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है।

पांच नए फीडर बनाए जाएंगे

जिले के पांच जगहों पर नए 11 केवी के फीडर बनाए जाएंगे। गर्मी के पहले इन फीडरों को तैयार करने की कवायद चल रही है। वहीं, चार उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि की जा रही है। इनमें उपकेंद्र सुलई, टीकादेवरी, सलेमपुर व सैदपुरा हैं। इनकी क्षमता वृद्धि से ओवरलोड की समस्याएं कम हो जाएगी। ओवरलोड के कारण गर्मी के सीजन में उपकेंद्रों से सप्लाई बंद हो जाती है।

नगरा टाउन को मिलेगा नया फीडर : इंदरपुर। ओवरलोड के कारण बार-बार ट्रीपिंग की समस्या से जल्द ही नगरा बाजार वासियों को निजात मिल जाएगी। अब तक एक ही फीडर से विद्युत आपूर्ति होने के कारण गर्मी के सीजन में ओवरलोड के कारण ट्रीपिंग की समस्या उत्पन्न हो जाती है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले नगरवासियों को नया फीडर मिल जाएगा। पूरे नगर पंचायत, टाउन को दो भागों में बांट कर दो फीडरों से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। आधा हिस्सा पुराने फीडर से जगमगाएगा तो पूर्वी हिस्से में ने फीडर से विद्युत आपूर्ति होगी। नगरा के उप खंड अधिकारी जाहिद इकबाल ने बताया कि नए फीडर के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जहां पर पोल व तार की आवश्यकता है वहां पर नया पोल लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed