{"_id":"68c988fbac1dde5ab30a3c77","slug":"principal-shot-dead-in-ballia-for-opposing-robbery-of-gold-chain-in-ballia-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बलिया में सोने की चेन लूटने का विरोध करने पर प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, तीन बदमाशों ने की वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बलिया में सोने की चेन लूटने का विरोध करने पर प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, तीन बदमाशों ने की वारदात
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 16 Sep 2025 09:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Ballia Crime News: बलिया जिले में तीन नकाबपोश बदमाशों ने प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी। सोने की चेन लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

छानबीन कर रही पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवरिया से पढ़ाकर मंगलवार को घर लौट रहे बाइक सवार प्रधानाचार्य देवेंद्र यादव की बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के लार मार्ग पर अपराह्न बाद साढ़े तीन बजे नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह साथ पढ़ाने वाली शिक्षिका कंचन सिंह के साथ लौट रहे थे। बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली और भागने लगे। प्रधानाचार्य ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके हेलमेट पर सटाकर पिस्टल से गोली मार दी। गोली हेलमेट को पार करते हुए प्रधानाचार्य के चेहरे पर जा लगी। इससे प्रधानाचार्य लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।

Trending Videos
शिक्षिका ने आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सियर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन परिजन उन्हें मऊ लेकर चले गए। मऊ में इलाज के दौरान ही प्रधानाचार्य की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेल्थरारोड नगर के यादव नगर तिनमुहानी के निवासी देवेंद्र यादव देवरिया के लार रोड स्थित भरौली राजकीय कंपोजिट स्कूल के प्रधानाध्यापक थे। उसी स्कूल में यादव नगर की ही कंचन सिंह भी पढ़ाती हैं। रोज की तरह प्रधानाचार्य और शिक्षिका एक साथ बाइक से बेल्थरारोड नगर के यादव नगर लौट रहे थे।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को वकीलों ने दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, छावनी में तब्दील हुई कचहरी

घायल शिक्षिका
- फोटो : अमर उजाला
शिक्षिका कंचन सिंह ने बताया कि नकाबपोश तीन बदमाश बाइक से आए और मुजौना साहुनपुर गांव के पास जबरन बाइक रुकवाकर दोनों के गले से सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर प्रधानाध्यापक को गोली मार दी और भाग निकले। मामले की सूचना के बाद उभांव थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। उभांव के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
उभांव थाना क्षेत्र में ही एक और शिक्षिका की चेन लूटी गई
बदमाशों ने मंगलवार को उभांव पुलिस को खुली चुनौती दी। प्रधानाचार्य और शिक्षिका की चेन लूटने के बाद बिठुआ नहर के पास काठतरांव (मऊ) स्थित विद्यालय से पढ़ाने के बाद पैदल लौट रही शिक्षिका राधिका देवी को निशाना बनाया। शिक्षिका की सोने की चेन भी लूट ली। दिनदहाड़े हुई वारदात से राधिका देवी सदमें में हैं। राधिका का कहना है कि बदमाशों की संख्या तीन थी। नकाब पहनकर आए थे। जिस जगह पर चेन लूटी गई, वह प्रधानाचार्य के हत्या स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर है। ऐसा लगता है कि उन्हीं बदमाशों ने चेन लूटी है। उभांव थाने की पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
उभांव थाना क्षेत्र में ही एक और शिक्षिका की चेन लूटी गई
बदमाशों ने मंगलवार को उभांव पुलिस को खुली चुनौती दी। प्रधानाचार्य और शिक्षिका की चेन लूटने के बाद बिठुआ नहर के पास काठतरांव (मऊ) स्थित विद्यालय से पढ़ाने के बाद पैदल लौट रही शिक्षिका राधिका देवी को निशाना बनाया। शिक्षिका की सोने की चेन भी लूट ली। दिनदहाड़े हुई वारदात से राधिका देवी सदमें में हैं। राधिका का कहना है कि बदमाशों की संख्या तीन थी। नकाब पहनकर आए थे। जिस जगह पर चेन लूटी गई, वह प्रधानाचार्य के हत्या स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर है। ऐसा लगता है कि उन्हीं बदमाशों ने चेन लूटी है। उभांव थाने की पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।