सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   Security guards are not deployed at banks and ATMs at night

Ballia News: बैंकों और एटीएम पर रात में तैनात नहीं रहते सुरक्षा गार्ड

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:30 PM IST
विज्ञापन
Security guards are not deployed at banks and ATMs at night
अमर उजाला पड़ताल: समय- 08.22 बजे नगर से सटे माल्देपुर यूपी ग्रामीण बैंक की सुरक्षा में नहीं तैन
विज्ञापन
बलिया। बांसडीह कस्बे के मुख्य बाजार स्थित एसबीआई शाखा पर सुरक्षा गार्ड न होने पर मंगलवार की रात चोरों ने रोशनदान तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। जिले के कुछ मुख्य शाखा को छोड़ अन्य बैंकों व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे हैं। बृहस्पतिवार की रात पड़ताल के दौरान शहर के बैंकों व एटीएम के बाहर सुरक्षा गार्ड नहीं दिखे। बैकों की सुरक्षा सीसी कैमरे व लॉकर की आधुनिक अलार्म से करने का दावा किया जा रहा है। चोरी की घटना होने पर सीसी कैमरे व अलार्म सिस्टम भी फेल हो जा रहा है। घटना के खुलासा को लेकर पुलिस के सामने तमाम सवाल खड़े हो जाते हैं।
Trending Videos

ठंड व कोहरे के मौसम में बैंकों में सुरक्षा में गार्ड न होने से आमजन बैंकों में रखी गाढ़ी कमाई व लॉकरों में रखे आभूषण की सुरक्षा को लेकर भय सता रहा है। अधिकांश बैंकों में दिन के समय गार्ड होते हैं, जिनके जिम्मे बैंक की सुरक्षा का जिम्मा रहता है। लेकिन रात के समय सुरक्षागार्ड नहीं रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

केस 01 : रात 8.22 बजे, माल्देपुर मोड़ :
एनएच-31 के माल्देपुर मोड़ से चंद कदम स्थित यूपी ग्रामीण बैंक हैबतपुर की शाखा है। बैंक के बाहर सुरक्षा को लेकर कोई गार्ड तैनात नहीं था बाहर दरवाजे के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। धुंध इतनी थी कि सड़क से महज 30 मीटर की दूरी पर बैंक का फाटक नहीं दिख रहा था। वहीं, बगल में एसबीआई का एटीएम था। यहां सुरक्षा गार्ड तो दूर फाटक तक खुला हुआ था। मरम्मत के अभाव में फाटक बंद नहीं होता है।
केस 02 : रात 09 बजे, मालगोदाम रोड :
मालगोदाम स्टेशन रोड पर एसबीआई की सिटी शाखा है। सुरक्षा के लिए गार्ड नहीं दिखा। वहां मौजूद एक व्यक्ति से पूछने पर बताया कि दिन में गार्ड रहता है, रात में हम लोगों ने देखा नहीं है। सीसीटीवी कैमरा दिख रहा था।
केस 03 : 9.10 बजे, ओक्डेनगंज चौराहा :
ओक्डेनगंज पुलिस चौकी के पास दो बैंक व दो एटीएम है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। रात में बैंक की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात नहीं रहता है। बैंक की सुरक्षा पास की चौकी के भरोसे रहती है। जबकि दिन में बैंक के सामने से अक्सर बाइक चोरी व उचक्कागिरी होती है। पुलिस इन मामलों का खुलासा नहीं कर पाती है।
केस 04 : रात : 09.15 बजे चित्तूपांडेय चौराहा :
चित्तू पांडेय कटहलनाला व चौराहे के आसपास तीन एटीएम हैं। चौराहे पर रात आठ बजे तक पुलिस रहती है लेकिन उसके बाद उसकी सुरक्षा राम भरोसे है। तीनों एटीएम पर गार्ड का पता नहीं था। कोई अंदर बाहर करे तो कोई टोकने वाला भी नहीं दिखा। मुख्य मार्ग होने के कारण हमेशा खतरा बना रहता है।

जिले में विभिन्न बैंकों के करीब 275 शाखाएं व एटीएम हैं। नगर क्षेत्र में 95 एटीएम हैं। सुरक्षा के लिए सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरे व अलार्म सिस्टम लगा हुआ है। इसकी मानिटरिंग बैंक के सुरक्षा अधिकारी करते हैं। सभी बैंक व एटीएम की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। एटीएम के अंदर किसी तरह की हरकत होने पर संबंधित बैंक के ब्रांच मैनेजर तक सूचना पहुंच जाती है। -- सुशील कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक बलिया।
बैंकों व एटीएम की सुरक्षा को लेकर बैंक के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। औचक निरीक्षण कर बैंकों की सुरक्षा परखी जाएगी। -- कृपाशंकर, एएसपी दक्षिणी बलिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed