{"_id":"6941abd97a5897d86d08ea84","slug":"the-body-of-an-elderly-man-was-found-in-a-field-death-is-suspected-to-be-due-to-shock-ballia-news-c-190-1-ana1001-154035-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: खेत में मिला वृद्ध का शव सदमे से मौत का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: खेत में मिला वृद्ध का शव सदमे से मौत का आरोप
विज्ञापन
दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर के खेत में बहुआरा गांव निवासी सुखदेव तिवारी के शव मिलने की सूचना
विज्ञापन
लालगंज। दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर के खेत में मंगलवार को बहुआरा गांव निवासी सुखदेव तिवारी 72 वर्ष का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को मुरार पट्टी बगीचा में लाए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल की। परिजनों ने गांव के एक परिवार के सदस्यों पर बार-बार धमकी देने और कार्रवाई नहीं होने के कारण मौत की वजह बताया।
परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम को ले जाने से रोक दिया। उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग की। बैरिया थानाध्यक्ष विपिन सिंह, पूर्व बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे काफी समझाने के बावजूद परिजन नहीं माने।
पुत्र जगजीत नारायण तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने बताया कि जगजीत नारायण तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि गांव की बुचिया देवी पत्नी काशीनाथ पासवान, पप्पू पासवान, कामता पासवान, मुन्ना पासवान आदि ने मेरे जमीन में स्थित दस पेड़ को अपना बताकर काट रहे थे।
रोकने पर गाली गलौज करने जान मारने से मारने की धमकी मेरे पिता और परिवार को देते रहे हैं। दोकटी पुलिस को तहरीर 10 दिसंबर को दिया गया था। कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिया गया था। 15 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक के यहां भी इसकी शिकायत की गई थी। इसी हादसे के कारण पिता की मौत हो गई। संवाद
Trending Videos
परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम को ले जाने से रोक दिया। उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग की। बैरिया थानाध्यक्ष विपिन सिंह, पूर्व बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे काफी समझाने के बावजूद परिजन नहीं माने।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुत्र जगजीत नारायण तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने बताया कि जगजीत नारायण तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि गांव की बुचिया देवी पत्नी काशीनाथ पासवान, पप्पू पासवान, कामता पासवान, मुन्ना पासवान आदि ने मेरे जमीन में स्थित दस पेड़ को अपना बताकर काट रहे थे।
रोकने पर गाली गलौज करने जान मारने से मारने की धमकी मेरे पिता और परिवार को देते रहे हैं। दोकटी पुलिस को तहरीर 10 दिसंबर को दिया गया था। कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिया गया था। 15 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक के यहां भी इसकी शिकायत की गई थी। इसी हादसे के कारण पिता की मौत हो गई। संवाद
