{"_id":"6941acce42d15b0492049574","slug":"the-vikas-bhawan-building-will-be-equipped-with-a-fire-fighting-system-ballia-news-c-190-1-bal1002-153981-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: फायर फाइटिंग सिस्टम से लैस होगा विकास भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: फायर फाइटिंग सिस्टम से लैस होगा विकास भवन
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। जिले की विकास का खाका खींचने वाला भवन असुरक्षित है। लगभग तीन दशक पूर्व तैयार भवन में आग लगने पर बुझाने का कोई व्यवस्था नहीं है। इससे अधिकारी व कर्मचारी अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं। तीन मंजिला होने के कारण खतरा बना रहता है। इधर, बीच सीडीओ ओजस्वी राज ने विकास भवन के हर तल को फायर फाइटिंग सिस्टम से लैंस करने अग्निशमन केंद्र को पत्र भी लिखा है। विकास भवन के अंदर 12 से अधिक कार्यालय संचालित होते है। इनके करीब 100 से अधिक कर्मचारी तीनों तल पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मौजूद रहते हैं।
इसके अलावा लगभग 500 लोगों को प्रतिदिन अपनी समस्या या योजना के लाभ लेने के लिए आना-जाना लगा रहता है। इसमें विकलांग से लेकर वृद्ध तक शामिल हैं। महत्वपूर्ण फाइलें भी रहती है। लगभग हर अधिकारी व कर्मचारियों के चैंबर में एसी आदि इलेक्ट्राॅनिक उपकरण लगे हुए है। ऐसे में आग जैसी घटना की अनहोनी पर दिक्कत आ सकती है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। तीन मंजिला भवन के हर फ्लोर पर सिस्टम होगा ताकि विषम परिस्थितियों में उसका उपयोग किया जा सके।
विकास भवन को फायर फाइटिंग सिस्टम से लैस करने के लिए सीएफओ को पत्र लिखा गया है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। विकास भवन के हर फ्लोर पर आग बुझाने के यंत्र भी रखे जाएंगे। वैसे विकास भवन के निर्माण के समय दो तरफ सीढ़ी की व्यवस्था है। - ओजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी।
Trending Videos
इसके अलावा लगभग 500 लोगों को प्रतिदिन अपनी समस्या या योजना के लाभ लेने के लिए आना-जाना लगा रहता है। इसमें विकलांग से लेकर वृद्ध तक शामिल हैं। महत्वपूर्ण फाइलें भी रहती है। लगभग हर अधिकारी व कर्मचारियों के चैंबर में एसी आदि इलेक्ट्राॅनिक उपकरण लगे हुए है। ऐसे में आग जैसी घटना की अनहोनी पर दिक्कत आ सकती है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। तीन मंजिला भवन के हर फ्लोर पर सिस्टम होगा ताकि विषम परिस्थितियों में उसका उपयोग किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास भवन को फायर फाइटिंग सिस्टम से लैस करने के लिए सीएफओ को पत्र लिखा गया है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। विकास भवन के हर फ्लोर पर आग बुझाने के यंत्र भी रखे जाएंगे। वैसे विकास भवन के निर्माण के समय दो तरफ सीढ़ी की व्यवस्था है। - ओजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी।
