{"_id":"6925ee8aec90aed46b052e28","slug":"the-strike-ended-on-the-assurance-of-payment-of-salaries-in-two-days-and-the-city-would-be-cleaned-on-the-ninth-day-ballia-news-c-190-1-bal1002-152743-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: दो दिन में वेतन देने के आश्वासन पर हड़ताल खत्म, नाैवें दिन होगी शहर की सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: दो दिन में वेतन देने के आश्वासन पर हड़ताल खत्म, नाैवें दिन होगी शहर की सफाई
विज्ञापन
नगर के जगदीशपुर स्थित पानी टंकी परिसर में कूड़ा उठान के विरोध में बैठे सफाईकर्मी।संवाद
विज्ञापन
बलिया। नगर पालिका बलिया के कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार की देर शाम दो दिन में वेतन देने के सीआरओ के आश्वासन पर खत्म हो गई। बुधवार से सभी कर्मचारी काम पर लाैटेंगे। वहीं आठ दिन बाद नाैवें दिन शहर में कूड़े का उठान भी शुरू हो जाएगा।
वेतन भुगतान समेत 12 अन्य मांगों को लेकर मंगलवार की देर शाम को माडल तहसील के सभागार में सीआरओ त्रिभुवन ने आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर चेयरमैन के हस्ताक्षर करने पर भुगतान किया जाएगा, नहीं तो शासन से वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। साथ अन्य मांगों को तत्काल पूरा किया जाएगा। इसके लिए संबंधित लिपिक को निर्देश दिए गए हैं। इधर, सुबह प्रशासन ने आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों के माध्यम से शहीद पार्क चौक व रेलवे स्टेशन मार्ग पर सफाई की लेकिन कूड़ा उठान के लिए वाहन नपा के पानी टंकी से निकालते समय नपा कर्मियों ने विरोध किया। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा चला। सीआरओ ने आंदोलनरत कर्मचारियों समझाने का काफी प्रयास किया लेकर वे अपनी मांगों पर अड़े रहें।
प्रशासन की काफी कोशिश के बाद भी कूड़ा उठान वाहन निकल नहीं पाया। कर्मचारियों के अडिग रुख को देखते हुए प्रशासन ने वार्ता की पहल की। माडल तहसील में सीआरओ त्रिभुवन व ईओ सुभाष कुमार व कर्मचारी संगठन के नेताओं के बीच 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण और तात्कालिक दो माह का वेतन भुगतान पर वार्ता हुई। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने मिलकर आंदोलन में समर्थन मांगा था। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, मंत्री विनोद मिश्रा, सुशील त्रिपाठी व जेपी सिंह, भारत भूषण आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
वेतन भुगतान समेत 12 अन्य मांगों को लेकर मंगलवार की देर शाम को माडल तहसील के सभागार में सीआरओ त्रिभुवन ने आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर चेयरमैन के हस्ताक्षर करने पर भुगतान किया जाएगा, नहीं तो शासन से वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। साथ अन्य मांगों को तत्काल पूरा किया जाएगा। इसके लिए संबंधित लिपिक को निर्देश दिए गए हैं। इधर, सुबह प्रशासन ने आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों के माध्यम से शहीद पार्क चौक व रेलवे स्टेशन मार्ग पर सफाई की लेकिन कूड़ा उठान के लिए वाहन नपा के पानी टंकी से निकालते समय नपा कर्मियों ने विरोध किया। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा चला। सीआरओ ने आंदोलनरत कर्मचारियों समझाने का काफी प्रयास किया लेकर वे अपनी मांगों पर अड़े रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन की काफी कोशिश के बाद भी कूड़ा उठान वाहन निकल नहीं पाया। कर्मचारियों के अडिग रुख को देखते हुए प्रशासन ने वार्ता की पहल की। माडल तहसील में सीआरओ त्रिभुवन व ईओ सुभाष कुमार व कर्मचारी संगठन के नेताओं के बीच 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण और तात्कालिक दो माह का वेतन भुगतान पर वार्ता हुई। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने मिलकर आंदोलन में समर्थन मांगा था। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, मंत्री विनोद मिश्रा, सुशील त्रिपाठी व जेपी सिंह, भारत भूषण आदि मौजूद रहे।