सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   Welcomed the New Year 2026 with great fanfare

Ballia News: धूम-धड़ाके के साथ किया नए साल 2026 का स्वागत

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
Welcomed the New Year 2026 with great fanfare
नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर के समीप ​स्थित नववर्ष पर बिक्री के लिए रखा गया फूल। संवाद
विज्ञापन
बलिया। नव वर्ष 2026 के मंगलमय होने की कामना के साथ लोगों ने धूम-धड़ाके के साथ स्वागत किया। नए साल के स्वागत के लिए युवा वर्ग उत्साहित दिखा। 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही जश्न शुरू हो गया। चौराहों पर लोगों ने पटाखे फोड़े। एक दूसरे को नए साल की बधाई देने लगे। शहर के होटल-रेस्टोरेंट में जश्न मनाया। होटलों की पार्टियों में एंट्री शुल्क चुकाकर लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया।
Trending Videos

एक जनवरी को लोग होटल व रेस्टोरेंट के अलावा शहर के नजदीक जनेश्वर मिश्र पार्क व जय प्रकाश पक्षी बिहार में पार्टी के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं। जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास एक दिन पहले बुधवार को ही काफी लोग परिवार संग पहुंचे। झूले व चर्खी सज गई है। वनकर्मियों ने पार्क को साफ-सुथरा व आकर्षक बना दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


युवाओं की टोली ने पार्क में डीजे व संगीत की व्यवस्था की है। हुड़दंग मचाने वाले युवाओं पर नजर रखने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। वैसे, अधिकांश परिवारों के सदस्यों ने नए साल पर सुबह मंदिरों में पूजा पाठ करने की योजना बनाई है। इसके बाद परिवार के साथ जनेश्वर मिश्र पार्क और सुरहाताल जाने की तैयारी की है। वहां, लोग पिकनिक मनाते हैं। इन पार्काें में बच्चों के खेलने की विशेष व्यवस्था है। वन विभाग की तरफ से जीराबस्ती में बेहतर इंतजाम किए गए हैं। अगल-बगल की दुकानें भी सज गई हैं। इन स्थलों पर 20 हजार से अधिक लोग पहुंचते हैं। इन पिकनिक स्थलों के पास स्टैंड के अलावा झूले, बच्चों के मनोरंजन के साधन तैयार हो गए हैं। जनेश्वर मिश्र पार्क के तालाब के किनारे हादसा न हो, इसके लिए इंतजाम किए गए हैं।
बाबा बालेश्वर नाथ, देवी मंदिरों में मत्था टेक करेंगे शुरुआत

शहर के बाबा बालेश्वर मंदिर, ब्रह्माइन ब्रह्माणी देवी, उजियार मंगला भवानी व कपूरी कपिलेश्वरी भवानी के मंदिर में मत्था टेक लोग नए साल की शुरुआत करेंगे। इसके लिए मंदिरों को सजाया गया है। भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोरंटाडीह चौकी के सामने स्थित मां मंगला भवानी मंदिर परिसर में दुकानदारों ने दुकानें सजा ली हैं। यहां एक जनवरी को श्रद्धालु दर्शन पूजन एवं पिकनिक मनाने आते हैं। दर्शन पूजन के लिए एक जनवरी को बिहार, गाजीपुर व बलिया के बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। बहुत से श्रद्धालु गंगा की रेती तथा नाव पर पिकनिक मनाते हैं।
हैंडल और डलिया बुके की मांग ज्यादा

नए साल के लिए शहर में जगह-जगह फूलों की दुकानें सज गई हैं। हैंडल और डलिया बुके की मांग अधिक है। इनकी कीमत 300 से 1000 रुपये तक है। गुलाब के फूल के गुलदस्ते 50 रुपये से 300 रुपये तक के हैं। गुलाब का एक फूल 10 से 50 रुपये में बिकने की उम्मीद है। बाजार में तीन सौ से 1200 सौ रुपये तक के गुलदस्ते की मांग अधिक है। मॉल, रेस्तरां और अधिकांश दुकानें फूलों और गुब्बारों से सज गई हैं।
खाकी बाबा मंदिर परिसर में लगेगा मेला
इंदरपुर। नगरा व इंदरपुर क्षेत्र में जश्न की तैयारी हो चुकी है। क्षेत्र का खनवर स्थित खाकी बाबा का मंदिर नव वर्ष के जश्न में डूबेगा। मंदिर परिसर में भव्य मेले का भी आयोजन होगा। मेले में युवा वर्ग चर्खी, जंपिंग व छोला चाट का आनंद लेगा। दुकानें सज गई हैं। खाकी बाबा का मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है। यहां प्रतिदिन हजारों की भीड़ होती है। यहां के खूबसूरत पोखरे के बीच में राधा कृष्ण का मंदिर है। लोग इसे भी देखने के लिए पहुंचते हैं। खनवर विधायक उमाशंकर सिंह का गृह गांव है। इस बार मेले में वह भी मौजूद रहेंगे। मेले में करीब 50 हजार की भीड़ होती है। छात्र शक्ति सेवा संस्थान के वालंटियर्स सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाल लेते हैं। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। खाकी बाबा मंदिर परिसर में लगने वाले मेले को लेकर युवाओं में उत्साह है।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रहेगी नजर
बैरिया। नए साल के जश्न में खलल डालने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नही। ऐसे लोगों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी। क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि नये साल के दिन शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। जश्न के नाम पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने व सड़क पर अराजकता फैलाने की छूट नहीं दी जाएगी। सभी मुख्य मार्गों पर खास कर एंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस नजर रखेगी। अगर जांच में शराब के नशे में वाहन चलाते कोई पाया गया, तो चालान के साथ वाहन जब्त किया जाएगा। लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed