'हमरे लाल के लील गइलन...': बेटे की फोटो लेकर बिलख पड़ी मां, प्रेमिका के भाइयों ने शरीर पर उड़ेल दिया था तेजाब
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में तेजाब से झुलसे युवक की इलाज के दाैरान माैत हो गई। आहत परिजन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच प्रदर्शन करने लगे। आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है।

विस्तार
Ballia News: बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में तेजाब से झुलसे राजकुमार की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे दिन मौत से आहत महिलाओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी वह मुआवजा की मांग की।

हुसैनाबाद गांव के राजकुमार तिवारी को पड़ोस की भाभी की बहन व पड़ोसी गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी से इनकार करने पर दोनों परिवार में विवाद चल रहा था। प्रेमिका ने मेरा न होने पर दूसरे को नहीं होने दूंगी की धमकी दी थी।
युवती के भाई ने फोन कर पवन का ढाला, खेवसर गांव में मिलने के लिए बुलाया। राजकुमार, जैसे ही वह पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे घेर लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने राजकुमार के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया, लेकिन बचाव की मुद्रा में होने के कारण तेजाब उसके बांह व पीठ पर जा गिरा। जिससे वह झुलस गया।
परिजनों में मचा कोहराम
तेजाब के हमले से झुलस राजकुमार, किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा और अपने घर पहुंचा। घर पहुंचने पर राजकुमार की दर्दनाक हालत देखकर परिवार और पड़ोसी सदमे में आ गए। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मौत हो गई।
दादी की तहरीर पर पुलिस ने चार पर मुकदमा दर्ज किया था। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राकेश उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात है।