{"_id":"6973b3e94d59a4e8ea03a362","slug":"19-crore-will-be-spent-on-widening-the-sriduttganj-gumdi-road-balrampur-news-c-99-1-slko1029-141259-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: 19 करोड़ से श्रीदत्तगंज-गुमड़ी मार्ग का होगा चौड़ीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: 19 करोड़ से श्रीदत्तगंज-गुमड़ी मार्ग का होगा चौड़ीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:16 PM IST
विज्ञापन
श्रीदत्तगंज से गुमड़ी जाने वाली सड़क। संवाद
विज्ञापन
श्रीदत्तगंज। श्रीदत्तगंज-गुमड़ी मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। लंबे समय से जर्जर और संकरी सड़क से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। 19 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को तीन मीटर से बढ़ाकर सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। करीब 19.25 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस कार्य से 300 गांवों के डेढ़ लाख से अधिक लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।
श्रीदत्तगंज-गुमड़ी मार्ग क्षेत्र की प्रमुख सड़क है, लेकिन चौड़ाई कम होने के कारण यहां आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती थी। खासकर बरसात के मौसम में राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। चौड़ीकरण के बाद बड़े वाहनों की आवाजाही भी सुगम हो सकेगी। इस सड़क से ग्राम गऊर, तिलकहना, कुर्मीडीह, बघमरवा, सरहसवा, रमवापुर, पांडेपुर, बदलडीह, विश्रामपुर सहित करीब 300 गांव सीधे जुड़े हुए हैं। क्षेत्रवासी राजू पांडेय, अखिलेश्वर, दिलीप वर्मा, इमरान नियाजी, इरफान, मंसू वर्मा और गंगाराम यादव आदि का कहना है कि सड़क चौड़ी होने से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी बेहतर होगी। (संवाद)
कराई जा रही टेंडर प्रक्रिया
सड़क चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही है। टेंडर पूरा होने के बाद एक वर्ष के भीतर सड़क का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि लोगों को लंबे समय तक बेहतर सड़क सुविधा मिल सके।
- राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड)
Trending Videos
श्रीदत्तगंज-गुमड़ी मार्ग क्षेत्र की प्रमुख सड़क है, लेकिन चौड़ाई कम होने के कारण यहां आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती थी। खासकर बरसात के मौसम में राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। चौड़ीकरण के बाद बड़े वाहनों की आवाजाही भी सुगम हो सकेगी। इस सड़क से ग्राम गऊर, तिलकहना, कुर्मीडीह, बघमरवा, सरहसवा, रमवापुर, पांडेपुर, बदलडीह, विश्रामपुर सहित करीब 300 गांव सीधे जुड़े हुए हैं। क्षेत्रवासी राजू पांडेय, अखिलेश्वर, दिलीप वर्मा, इमरान नियाजी, इरफान, मंसू वर्मा और गंगाराम यादव आदि का कहना है कि सड़क चौड़ी होने से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी बेहतर होगी। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
कराई जा रही टेंडर प्रक्रिया
सड़क चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही है। टेंडर पूरा होने के बाद एक वर्ष के भीतर सड़क का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि लोगों को लंबे समय तक बेहतर सड़क सुविधा मिल सके।
- राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड)
