{"_id":"6973b35888a7cf121c034db7","slug":"taught-to-adopt-cleanliness-to-stay-away-from-diseases-balrampur-news-c-99-1-brp1003-141301-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: बीमारियों से दूर रहने के लिए स्वच्छता अपनाने की दी सीख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: बीमारियों से दूर रहने के लिए स्वच्छता अपनाने की दी सीख
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। श्रीदत्तगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने छात्राओं से संवाद कर उनके स्वास्थ्य, रहन-सहन व दैनिक दिनचर्या के बारे में फीडबैक लिया।
सीएमओ ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज की आरबीएसके टीम नियमित जांच शिविर लगाकर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करती है। कहा कि समय पर स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान होने पर उपचार संभव हो पाता है। सीएमओ ने बीमारियों से दूर रहने के लिए छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार व नियंत्रित जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूक किया। कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इसके लिए छात्राओं को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पांडेय ने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व टायफाइड सहित अन्य संचारी रोगों के लक्षण व उपचार के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि बीमारी का लक्षण पता चलने पर मरीज कम समय में ही स्वस्थ हो सकता है। ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्र आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सीएमओ ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज की आरबीएसके टीम नियमित जांच शिविर लगाकर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करती है। कहा कि समय पर स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान होने पर उपचार संभव हो पाता है। सीएमओ ने बीमारियों से दूर रहने के लिए छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार व नियंत्रित जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूक किया। कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इसके लिए छात्राओं को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पांडेय ने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व टायफाइड सहित अन्य संचारी रोगों के लक्षण व उपचार के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि बीमारी का लक्षण पता चलने पर मरीज कम समय में ही स्वस्थ हो सकता है। ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्र आदि मौजूद रहे।
