{"_id":"6973b385f1f19684e6044e73","slug":"veena-vadini-was-worshipped-on-vasant-panchami-balrampur-news-c-99-1-brp1010-141290-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: वसंत पंचमी पर हुई वीणा वादिनी की आराधना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: वसंत पंचमी पर हुई वीणा वादिनी की आराधना
विज्ञापन
बलरामपुर के पायनियर पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती की पूजा अर्चना करती छात्राएं ।-स्रोत: स्कूल
विज्ञापन
बलरामपुर। वसंत पंचमी पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर विद्या और ज्ञान का आशीर्वाद मांगा गया। मंदिर, शिक्षण संस्थान, अधिवक्ता संघ और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पूजा-अर्चना कर मां से विद्या एवं बुद्धि का आशीर्वाद मांगा गया।
एमएलके पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय, पूर्व मुख्य नियंता प्रो. पीके सिंह, मुख्य नियंता प्रो. वीणा सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान विद्यार्थियाें ने हवन-पूजन कर मां से विद्या एवं बुद्धि का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर प्रो. रेखा विश्वकर्मा, डॉ. राजीव रंजन एवं डॉ. स्वदेश भट्ट आदि मौजूद रहे। पायनियर पब्लिक स्कूल में प्रबंध निदेशक डॉ. एमपी तिवारी ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य समरजीत, शिखा पांडेय एवं मीता तिवारी ने विद्यार्थियों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं।
उतरौला में अधिवक्ता संघ ने अपने संघ भवन में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। तुलसीपुर व पचपेड़वा स्थित गायत्री शक्तिपीठों में गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, सरस्वती मंत्र तथा पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए विशेष वैदिक मंत्रों की आहुतियां समर्पित की गईं। श्रद्धालुओं ने राष्ट्र, समाज और पर्यावरण कल्याण की कामना की। पचपेड़वा गायत्री शक्तिपीठ में दो बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी कराया गया।
ज्ञान व बुद्धि के लिए मां सरस्वती से प्रार्थना
पेहर बाजार। स्थानीय बाबू ज्ञान सिंह इंटर कॉलेज में वसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय निदेशक शेर सिंह और प्रधानाचार्य जय हनुमान शुक्ला ने देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरित किया गया और सभी ने ज्ञान एवं बुद्धि के लिए मां सरस्वती से प्रार्थना की।
पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता
सादुल्लाहनगर। प्राथमिक विद्यालय नथईपुर कानूनगो में शुक्रवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती व वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक शिवदत्त मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता, कविता गायन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालयों और मंदिरों में उत्सव
जरवा। क्षेत्र में भी वसंत पंचमी का पर्व विद्यालयों और मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। रामपुर रेंज के सोहेलवा जंगल स्थित रहिया माता मंदिर, बालेश्वरी देवी मंदिर और थारू ग्राम नेवलगढ़ के त्यागीजी मंदिर पर सुबह से ही मुंडन, दर्शन और पूजन का कार्यक्रम चलता रहा। बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज बालापुर में विद्यालय का स्थापना दिवस मनाते हुए संस्थापक बसंत लाल और मां सरस्वती के चित्र पर छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर पूजन किया।
Trending Videos
एमएलके पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय, पूर्व मुख्य नियंता प्रो. पीके सिंह, मुख्य नियंता प्रो. वीणा सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान विद्यार्थियाें ने हवन-पूजन कर मां से विद्या एवं बुद्धि का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर प्रो. रेखा विश्वकर्मा, डॉ. राजीव रंजन एवं डॉ. स्वदेश भट्ट आदि मौजूद रहे। पायनियर पब्लिक स्कूल में प्रबंध निदेशक डॉ. एमपी तिवारी ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य समरजीत, शिखा पांडेय एवं मीता तिवारी ने विद्यार्थियों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उतरौला में अधिवक्ता संघ ने अपने संघ भवन में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। तुलसीपुर व पचपेड़वा स्थित गायत्री शक्तिपीठों में गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, सरस्वती मंत्र तथा पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए विशेष वैदिक मंत्रों की आहुतियां समर्पित की गईं। श्रद्धालुओं ने राष्ट्र, समाज और पर्यावरण कल्याण की कामना की। पचपेड़वा गायत्री शक्तिपीठ में दो बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी कराया गया।
ज्ञान व बुद्धि के लिए मां सरस्वती से प्रार्थना
पेहर बाजार। स्थानीय बाबू ज्ञान सिंह इंटर कॉलेज में वसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय निदेशक शेर सिंह और प्रधानाचार्य जय हनुमान शुक्ला ने देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरित किया गया और सभी ने ज्ञान एवं बुद्धि के लिए मां सरस्वती से प्रार्थना की।
पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता
सादुल्लाहनगर। प्राथमिक विद्यालय नथईपुर कानूनगो में शुक्रवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती व वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक शिवदत्त मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता, कविता गायन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालयों और मंदिरों में उत्सव
जरवा। क्षेत्र में भी वसंत पंचमी का पर्व विद्यालयों और मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। रामपुर रेंज के सोहेलवा जंगल स्थित रहिया माता मंदिर, बालेश्वरी देवी मंदिर और थारू ग्राम नेवलगढ़ के त्यागीजी मंदिर पर सुबह से ही मुंडन, दर्शन और पूजन का कार्यक्रम चलता रहा। बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज बालापुर में विद्यालय का स्थापना दिवस मनाते हुए संस्थापक बसंत लाल और मां सरस्वती के चित्र पर छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर पूजन किया।
