{"_id":"6951720beb3c0822ed0f3354","slug":"harkirat-singh-will-learn-how-to-make-panchayats-self-reliant-in-hyderabad-balrampur-news-c-99-1-slko1019-139745-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: हैदराबाद में पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने का तरीका सीखेंगे हरकीरत सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: हैदराबाद में पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने का तरीका सीखेंगे हरकीरत सिंह
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
हरकीरत सिंह
विज्ञापन
बलरामपुर। ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डीपीआरसी के वरिष्ठ फैकल्टी व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हरकीरत सिंह को हैदराबाद में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सात से नौ जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान के हैदराबाद स्थित कैंपस में ओन सोर्स रेवेन्यू (ओएसआर) विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों की आय के स्रोतों का सृजन और उनके प्रभावी संग्रहण के तरीकों को समझना और लागू करना है। प्रशिक्षण में स्थानीय संसाधनों से आय बढ़ाने, कर और शुल्क संग्रहण को व्यवस्थित करने तथा पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की रणनीतियों पर चर्चा होगी।
हरकीरत सिंह वर्तमान में बलरामपुर और गोंडा में प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे ग्राम प्रधानों, सचिवों और पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने पर भी विशेष जोर देते हैं। जमीनी अनुभव और व्यावहारिक उदाहरणों के कारण उनकी पहचान एक प्रभावी प्रशिक्षक के रूप में बनी है। प्रशिक्षण में प्रदेश से कुल 45 प्रतिभागियों को नामांकित किया गया है। इसमें हरकीरत सिंह का नाम भी शामिल है।
Trending Videos
सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों की आय के स्रोतों का सृजन और उनके प्रभावी संग्रहण के तरीकों को समझना और लागू करना है। प्रशिक्षण में स्थानीय संसाधनों से आय बढ़ाने, कर और शुल्क संग्रहण को व्यवस्थित करने तथा पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की रणनीतियों पर चर्चा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरकीरत सिंह वर्तमान में बलरामपुर और गोंडा में प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे ग्राम प्रधानों, सचिवों और पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने पर भी विशेष जोर देते हैं। जमीनी अनुभव और व्यावहारिक उदाहरणों के कारण उनकी पहचान एक प्रभावी प्रशिक्षक के रूप में बनी है। प्रशिक्षण में प्रदेश से कुल 45 प्रतिभागियों को नामांकित किया गया है। इसमें हरकीरत सिंह का नाम भी शामिल है।
