{"_id":"695171b8cbdb94a5530f8093","slug":"pledge-of-unity-and-integrity-taken-on-congress-foundation-day-balrampur-news-c-99-1-slko1019-139751-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: कांग्रेस स्थापना दिवस पर लिया एकता-अखंडता का संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: कांग्रेस स्थापना दिवस पर लिया एकता-अखंडता का संकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
कांग्रेस कैंप कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू
विज्ञापन
बलरामपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर रविवार को कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवलाल ने की। गोष्ठी में कांग्रेस की विचारधारा, लोकतंत्र की रक्षा और संगठनात्मक मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एकता और अखंडता का संकल्प भी लिया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा पर सभी कार्यकर्ताओं को गर्व होना चाहिए। जब कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में उतरते हैं तो विरोधी दलों में घबराहट पैदा हो जाती है। प्रदेश में कांग्रेस को पुनः सत्ता में लाने के लिए निरंतर संघर्ष जरूरी है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मार्कंडेय मिश्र ने ईवीएम के विरोध का मुद्दा उठाते हुए प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय कमेटी को भेजने की बात कही। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पारदर्शी चुनाव अनिवार्य है। गोष्ठी को पूर्व ब्लॉक प्रमुख राज बहादुर यादव, डॉ. इश्तियाक अहमद, डॉ. खलीउल्ला, डॉ. राकेश, प्रदीप शर्मा व भीष्म सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज गुप्ता ने किया। इस अवसर पर इनायतुल्ला, गुरबचन, विशाल कश्यप व अफरोज आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा पर सभी कार्यकर्ताओं को गर्व होना चाहिए। जब कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में उतरते हैं तो विरोधी दलों में घबराहट पैदा हो जाती है। प्रदेश में कांग्रेस को पुनः सत्ता में लाने के लिए निरंतर संघर्ष जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मार्कंडेय मिश्र ने ईवीएम के विरोध का मुद्दा उठाते हुए प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय कमेटी को भेजने की बात कही। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पारदर्शी चुनाव अनिवार्य है। गोष्ठी को पूर्व ब्लॉक प्रमुख राज बहादुर यादव, डॉ. इश्तियाक अहमद, डॉ. खलीउल्ला, डॉ. राकेश, प्रदीप शर्मा व भीष्म सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज गुप्ता ने किया। इस अवसर पर इनायतुल्ला, गुरबचन, विशाल कश्यप व अफरोज आदि मौजूद रहे।
