{"_id":"695171d6b9a9a2f78a026088","slug":"voter-list-fraud-minors-made-voters-balrampur-news-c-99-1-slko1019-139752-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा : नाबालिगों को बना दिया वोटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा : नाबालिगों को बना दिया वोटर
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिपरहवा चौराहा। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद विकासखंड तुलसीपुर की ग्राम पंचायत नैकिनिया में गड़बड़ी सामने आई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने आधार कार्ड में जन्मतिथि एडिट कर नाबालिगों का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने का आरोप लगाया है। साथ ही कई मतदाता के नाम दो-दो स्थानों और अलग-अलग गांवों की मतदाता सूची में दर्ज होने की भी शिकायत एसडीएम तुलसीपुर से की है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह ने उप जिलाधिकारी तुलसीपुर को शिकायती पत्र भेजा है। आरोप है कि वार्ड नंबर तीन, छह व 10 आदि में ऐसे नाम शामिल किए गए हैं जो 18 वर्ष से कम हैं। कहा कि एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा सुनियोजित तरीके से नाबालिगों का नाम सूची में शामिल कराया गया, जिससे चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है।
उधर, बीएलओ अविनाश श्रीवास्तव का कहना है कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज थे, उनके आधार कार्ड के माध्यम से एसआईआर फॉर्म भरकर जमा किए गए थे। जांच में करीब 270 से 275 डबल नाम चिह्नित किए गए हैं, साथ ही नाबालिग वोटरों की भी पहचान की गई है। इन सभी की सूची तैयार कर उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी और आगे जो भी आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा।
Trending Videos
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह ने उप जिलाधिकारी तुलसीपुर को शिकायती पत्र भेजा है। आरोप है कि वार्ड नंबर तीन, छह व 10 आदि में ऐसे नाम शामिल किए गए हैं जो 18 वर्ष से कम हैं। कहा कि एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा सुनियोजित तरीके से नाबालिगों का नाम सूची में शामिल कराया गया, जिससे चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, बीएलओ अविनाश श्रीवास्तव का कहना है कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज थे, उनके आधार कार्ड के माध्यम से एसआईआर फॉर्म भरकर जमा किए गए थे। जांच में करीब 270 से 275 डबल नाम चिह्नित किए गए हैं, साथ ही नाबालिग वोटरों की भी पहचान की गई है। इन सभी की सूची तैयार कर उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी और आगे जो भी आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा।
