{"_id":"68cb11dc9632bdccf2088a08","slug":"illegal-firecracker-factory-found-in-the-city-case-filed-against-two-balrampur-news-c-99-1-brp1008-133502-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: शहर में मिली अवैध पटाखा बनाने की फैक्टरी, दो पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: शहर में मिली अवैध पटाखा बनाने की फैक्टरी, दो पर केस
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Thu, 18 Sep 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बलरामपुर। शहर के मोहल्ला अंधियारी बाग में 16 सितंबर की शाम को अवैध पटाखा निर्माण की फैक्टरी पकड़ी गई है। फैक्टरी संचालित करने वाले दो आरोरियों शहर के मोहल्ला अंधियारी बाग निवासी अली अहमद व सलमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। अवैध फैक्टरी से भारी मात्रा में मिले गोला बारूद को जब्त कर लिया गया है। दीपावली नजदीक आते ही अवैध पटाखा निर्माण का कार्य तेज हो गया है।
दुर्गा पूजा व दीपावली त्योहार को लेकर उप निरीक्षक शंभू तिवारी अपनी टीम के साथ चौक बाजार में निरीक्षण कर रहे थे। टीम को जानकारी मिली कि मोहल्ला अंधियारी बाग में अवैध पटाखा फैक्टरी चल रही है। टीम जब वहां पहुंची तो भारी मात्रा में पटाखा बनाने की सामग्री मिली। तलाशी के दौरान एक पॉलीथिन में डेढ़ किलोग्राम गंधक, दो किलोग्राम एल्युमीनियम चूड़ा, दो किलोग्राम चूना, पांच किलोग्राम कोयला, पांच किलोग्राम मिट्टी, पांच किलोग्राम गिट्टी, पांच किलोग्राम बालू व 20 पीस गत्ता बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक नगर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि दीपावली पर बिक्री के लिए पटाखा तैयार कर रहे थे। दोनों को हिरासत में लेकर फैक्टरी में पकड़ी गई अवैध पटाखा सामग्री को नष्ट करा दिया गया है।

दुर्गा पूजा व दीपावली त्योहार को लेकर उप निरीक्षक शंभू तिवारी अपनी टीम के साथ चौक बाजार में निरीक्षण कर रहे थे। टीम को जानकारी मिली कि मोहल्ला अंधियारी बाग में अवैध पटाखा फैक्टरी चल रही है। टीम जब वहां पहुंची तो भारी मात्रा में पटाखा बनाने की सामग्री मिली। तलाशी के दौरान एक पॉलीथिन में डेढ़ किलोग्राम गंधक, दो किलोग्राम एल्युमीनियम चूड़ा, दो किलोग्राम चूना, पांच किलोग्राम कोयला, पांच किलोग्राम मिट्टी, पांच किलोग्राम गिट्टी, पांच किलोग्राम बालू व 20 पीस गत्ता बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक नगर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि दीपावली पर बिक्री के लिए पटाखा तैयार कर रहे थे। दोनों को हिरासत में लेकर फैक्टरी में पकड़ी गई अवैध पटाखा सामग्री को नष्ट करा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन