{"_id":"68ed28ca1d1df04c150fdb77","slug":"people-are-liking-gooseberry-chutney-and-barfi-balrampur-news-c-99-1-brp1003-135136-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: लोगों को भा रही आंवले की चटनी व बर्फी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: लोगों को भा रही आंवले की चटनी व बर्फी
विज्ञापन

बलरामपुर के बड़ा परेड ग्राउंड में मूरबा खरीदते लोग ।-संवाद
विज्ञापन
बलरामपुर। नगर के बड़ा परेड ग्राउंड में स्वदेशी मेला चल रहा है। मेले में घरेलू उत्पादों की खूब खरीदारी हो रही है। सोमवार को लोगों ने आंवले से बने खाद्य पदार्थों की खरीदारी की। आंवले की चटनी व बर्फी लोगों की पहली पसंद रही।
दीपावली पर्व पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 10 दिवसीय स्वदेशी मेला लगाया गया है। मेले में महिला समूह व छोटे उद्यमियों के उत्पादों के स्टाॅल लगाए गए हैं। मेले में बिक्री होने से उद्यमियों के उत्पादों को पहचान मिल रही है। प्रतापगढ़ के अजय वर्मा ने आंवले से बने खाद्य पदार्थों का स्टाॅल लगाया है। आंवले की चटनी, बर्फी, मुरब्बा, लड्डू, जूस, अचार, चूर्ण व टॉफी बेच रहे हैं। वहीं बेल से बने चूर्ण व मुरब्बा की भी खरीदारी लोग कर रहे हैं।
आरकेस्ट्रा ग्रुप ने लोगों का मोहा मन
स्वदेशी मेले में सोमवार की शाम जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एकल व समूह नृत्य देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद सरगम आरकेस्ट्रा ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। देर शाम तक चले कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व उपायुक्त उद्योग नीरज सिंह ने बेहतर प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया।

दीपावली पर्व पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 10 दिवसीय स्वदेशी मेला लगाया गया है। मेले में महिला समूह व छोटे उद्यमियों के उत्पादों के स्टाॅल लगाए गए हैं। मेले में बिक्री होने से उद्यमियों के उत्पादों को पहचान मिल रही है। प्रतापगढ़ के अजय वर्मा ने आंवले से बने खाद्य पदार्थों का स्टाॅल लगाया है। आंवले की चटनी, बर्फी, मुरब्बा, लड्डू, जूस, अचार, चूर्ण व टॉफी बेच रहे हैं। वहीं बेल से बने चूर्ण व मुरब्बा की भी खरीदारी लोग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरकेस्ट्रा ग्रुप ने लोगों का मोहा मन
स्वदेशी मेले में सोमवार की शाम जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एकल व समूह नृत्य देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद सरगम आरकेस्ट्रा ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। देर शाम तक चले कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व उपायुक्त उद्योग नीरज सिंह ने बेहतर प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया।