सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Balrampur News ›   Food Safety Department seized one and a half quintals of Khoya

Balrampur News: डेढ़ क्विंटल खोवा खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया जब्त

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Mon, 13 Oct 2025 10:01 PM IST
विज्ञापन
Food Safety Department seized one and a half quintals of Khoya
बलरामपुर के वीर विनय चौराहे पर छानबीन करती खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ।-संवाद
विज्ञापन
बलरमपुर। त्योहारों के सीजन में मिलावटखोरी का खेल शुरू हो गया है। सोमवार सुबह वीर विनय चौराहा पर स्थित एक दुकान के पास से डेढ़ क्विंटल खोवा जब्त किया गया। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त (खाद्य-द्वितीय) गिरिजेश कुमार दुबे के नेतृत्व में की गई। क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्र भानु पटेल ने मौके पर खोवे को सील कर नमूना जांच के लिए भेजा है।

खाद्य टीम की छानबीन में वीर विनय चौराहा स्थित बालाजी खोवा भंडार के सामने काफी मात्रा में खोवा पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची विभागीय टीम ने डेढ़ क्विंटल खोवा जब्त कर सैंपल के रूप में लैब भेज दिया। दुकानदार से भी पूछताछ की। दुकान संचालक ने शपथपत्र दिया कि उसके पास खोवा नहीं है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक तफ्तीश में खोवा को कानपुर से लाए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मिलावट को कैसे पहचानें
कुछ मामलों में दूध की मात्रा बढ़ाने या लागत घटाने के लिए स्टार्च-युक्त पदार्थ, कम लागत वाले सूखे घटक या पानी का उपयोग कर खोवे की मात्रा बढ़ाने की कोशिश की जाती है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि असली खोवा में हल्का, ताजे दूध जैसी सुगंधित और मलाईदार स्वाद होता है। तेज रासायनिक/तेज गंध या असामान्य मिठास नकली खोवा होने की चेतावनी है। असली खोवा आम तौर पर हल्का क्रीम, सफेद और लोचदार नरम बनावट का होता है। बहुत चकत्ते जैसा सफेद, बहुत खुरदरा दिखने वाला खोवा संदिग्ध हो सकता है। असली खोवा तेजी से तेल छोड़ता है और पकाने पर मलाईदार बनता है। यदि खोवा में अत्यधिक आटे/स्टार्च का असर दिखे (जैसे पानी में घोलने पर स्टार्चीय सरकावट हो तो सतर्क हों। बहुत सख्त या बहुत भंगुर खोवा संदिग्ध होता है। ऐसी स्थिति पर खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed