{"_id":"68c448967d06e65c5f0def7c","slug":"raid-in-hotel-and-lodge-eight-arrested-in-prostitution-balrampur-news-c-99-1-brp1010-133181-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: होटल और लॉज में छापा, देह व्यापार में आठ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: होटल और लॉज में छापा, देह व्यापार में आठ गिरफ्तार
विज्ञापन

विज्ञापन
बलरामपुर। नगर क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हुआ है। बृहस्पतिवार रात पुलिस ने तीन स्थानों पर छापा मारा। पुलिस टीम ने चार महिलाओं समेत आठ लोगों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसपी विकास कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच अभी चल रही है। इसके पीछे कुछ सफेदपोश लोगों का भी हाथ, उनकी भी जांच की जा रही है।
शहर के रोडवेज बस स्टॉप स्थित एक लॉज और पहलवारा के एक गेस्ट हाउस में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन पर गठित टीम ने दबिश दी। इस दौरान दोनों जगह से ग्राहकों और महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। बस स्टॉप के पास स्थित लॉज से तीन युवकों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। वहीं गेस्ट हाउस से एक युवक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। भगवतीगंज के एक होटल में भी पुलिस टीम ने जांच की, वहां फिलहाल कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।
एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ. जितेंद्र कुमार को सौंपी गई है। एसपी ने नगर क्षेत्र की सीओ और प्रभारी निरीक्षक को नियमित निगरानी के निर्देश दिए हैं।

Trending Videos
शहर के रोडवेज बस स्टॉप स्थित एक लॉज और पहलवारा के एक गेस्ट हाउस में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन पर गठित टीम ने दबिश दी। इस दौरान दोनों जगह से ग्राहकों और महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। बस स्टॉप के पास स्थित लॉज से तीन युवकों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। वहीं गेस्ट हाउस से एक युवक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। भगवतीगंज के एक होटल में भी पुलिस टीम ने जांच की, वहां फिलहाल कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ. जितेंद्र कुमार को सौंपी गई है। एसपी ने नगर क्षेत्र की सीओ और प्रभारी निरीक्षक को नियमित निगरानी के निर्देश दिए हैं।