{"_id":"68c5a151af2c2dcbbf053516","slug":"ultrasound-tests-of-patients-will-also-be-done-in-memorial-hospital-balrampur-news-c-99-1-brp1003-133260-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: मेमोरियल अस्पताल में भी मरीजों की होगी अल्ट्रासाउंड जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: मेमोरियल अस्पताल में भी मरीजों की होगी अल्ट्रासाउंड जांच
विज्ञापन

विज्ञापन
बलरामपुर। शहर में स्थित जिला मेमोरियल अस्पताल में भी मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पताल में 8.68 लाख रुपये से नई मशीन खरीदी जाएगी। अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा बढ़ने से मरीजों को निजी केंद्रों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
जिला मेमोरियल अस्पताल में काफी लंबे समय से अल्ट्रासाउंड जांच शुरू कराने की मांग चली रही थी। शहर के बीच में स्थित सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा न होने से मरीजों को बाहर से पैसे खर्च कर जांच करानी पड़ती है। अमर उजाला ने 24 मई के अंक में जिला अस्पताल में नहीं अल्ट्रासाउंड की सुविधा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर को संज्ञान में लेकर विभागीय अधिकारियों ने शासन स्तर पर पत्राचार किया था। अब संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन आनंद कुमार राय ने मेमोरियल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। मशीन की खरीद पर 8,68,274 रुपये व्यय किए जाएंगे। (संवाद)
जल्द मिलेगी सुविधा
शासन के निर्देशानुसार अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदकर जांच शुरू कराई जाएगी। इसके लिए अस्पताल परिसर में जगह निर्धारित की जा रही है। संचालन के लिए टेक्नीशियन व अन्य कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।
- डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी

Trending Videos
जिला मेमोरियल अस्पताल में काफी लंबे समय से अल्ट्रासाउंड जांच शुरू कराने की मांग चली रही थी। शहर के बीच में स्थित सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा न होने से मरीजों को बाहर से पैसे खर्च कर जांच करानी पड़ती है। अमर उजाला ने 24 मई के अंक में जिला अस्पताल में नहीं अल्ट्रासाउंड की सुविधा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर को संज्ञान में लेकर विभागीय अधिकारियों ने शासन स्तर पर पत्राचार किया था। अब संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन आनंद कुमार राय ने मेमोरियल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। मशीन की खरीद पर 8,68,274 रुपये व्यय किए जाएंगे। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्द मिलेगी सुविधा
शासन के निर्देशानुसार अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदकर जांच शुरू कराई जाएगी। इसके लिए अस्पताल परिसर में जगह निर्धारित की जा रही है। संचालन के लिए टेक्नीशियन व अन्य कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।
- डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी