{"_id":"691dfb5def07fb26c3052851","slug":"superintendents-summoned-for-answers-on-poor-progress-balrampur-news-c-99-1-brp1003-137335-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: खराब प्रगति पर अधीक्षकों से जवाब तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: खराब प्रगति पर अधीक्षकों से जवाब तलब
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में टीकाकरण व संस्थागत प्रसव में खराब प्रगति पर सीएचसी अधीक्षकों से जवाब तलब किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बैठक में टीकाकरण, क्षय रोग, संस्थागत प्रसव व परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा की। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण में गैसड़ी, उतरौला, रेहरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति काफी खराब रही, जबकि शिवपुरा, बलरामपुर नगर और गैड़ास बुजुर्ग की स्थिति अच्छी पाई गई। संस्थागत प्रसव में बलरामपुर ग्रामीण, रेहरा बाजार और गैसड़ी सीएचसी की स्थिति खराब मिली।
शिवपुरा, तुलसीपुर और उतरौला सीएचसी की स्थिति संतोषजनक मिली। इसी तरह क्षय रोग कार्यक्रम के क्रियान्वयन में बलरामपुर नगर, तुलसीपुर और गैड़ास बुजुर्ग की स्थिति खराब व गैसड़ी, उतरौला और पचपेड़वा की स्थिति अच्छी दिखी। टीकाकरण व संस्थागत प्रसव में खराब प्रगति पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधीक्षकों से जवाब तलब किया है। बैठक में एसीएमओ डॉ. एके शुक्ल, अधीक्षक डॉ. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. जावेद अख्तर, डॉ. अरविंद कुमार व डॉ. विजय कुमार आदि मौजूद रहे। (संवाद)
Trending Videos
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बैठक में टीकाकरण, क्षय रोग, संस्थागत प्रसव व परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा की। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण में गैसड़ी, उतरौला, रेहरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति काफी खराब रही, जबकि शिवपुरा, बलरामपुर नगर और गैड़ास बुजुर्ग की स्थिति अच्छी पाई गई। संस्थागत प्रसव में बलरामपुर ग्रामीण, रेहरा बाजार और गैसड़ी सीएचसी की स्थिति खराब मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवपुरा, तुलसीपुर और उतरौला सीएचसी की स्थिति संतोषजनक मिली। इसी तरह क्षय रोग कार्यक्रम के क्रियान्वयन में बलरामपुर नगर, तुलसीपुर और गैड़ास बुजुर्ग की स्थिति खराब व गैसड़ी, उतरौला और पचपेड़वा की स्थिति अच्छी दिखी। टीकाकरण व संस्थागत प्रसव में खराब प्रगति पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधीक्षकों से जवाब तलब किया है। बैठक में एसीएमओ डॉ. एके शुक्ल, अधीक्षक डॉ. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. जावेद अख्तर, डॉ. अरविंद कुमार व डॉ. विजय कुमार आदि मौजूद रहे। (संवाद)