{"_id":"6969442a12961bc9ad0f165e","slug":"a-soldiers-husband-attacked-his-wife-with-lethal-weapons-and-also-killed-his-daughter-banda-news-c-212-1-sknp1006-139143-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: सिपाही पति ने शक में पत्नी पर किया जानलेवा वार, बेटी को भी उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: सिपाही पति ने शक में पत्नी पर किया जानलेवा वार, बेटी को भी उतारा मौत के घाट
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। किसी अंजान से बात करने के शक पर सिपाही पति ने अपनी पत्नी पर रोटी बनाने वाले तवा से जानलेवा हमला करते हुए अपनी तीन वर्षीय मासूम बेटी की हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों के सिर और चेहरे पर वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सिपाही बाहर से कमरे में ताला लगाकर भाग निकला। घटनास्थल से दो किमी दूर यमुना नदी पुल पर आरोपी सिपाही के दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं। उसके नदी में कूदकर जान देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने नदी में तलाश जारी है।
फर्रुखाबाद जनपद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के गढ़ कुइयां कूट गांव निवासी गौरव कुमार यादव वर्तमान में मरका थाने में डायल-112 में चालक के पद पर तैनात है। पड़ोसियों के मुूताबिक, वह मरका थाना से कुछ ही दूरी पर किराए का कमरा लेकर अपनी पत्नी शिवानी (25) व तीन वर्षीय बेटी परी के साथ किराए का रूम लेकर रह रहा था। बुधवार को वह सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी करके घर लौटा था। वह दोपहर बाद अपनी पत्नी शिवानी और बेटी को कस्बे में आयोजित मकर संक्रांति का मेला दिखाने के लिए अपने साथ ले गया था।
वहां से लौटने के बाद रात करीब नौ बजे उसका पत्नी से किसी से बात करने को लेकर विवाद हो गया। तैश में आकर सिपाही ने पत्नी पर तवा से हमला कर दिया। इस बीच उसकी बेटी बीच में आ गई तो उस पर भी तवा से ताबड़तोड़ वारकर मौके से कमरे में ताला बंद करके भाग निकला। इस बीच पड़ोस में रह रहे एक अन्य सिपाही की पत्नी ने चीख सुनीं तो उन्होंने मौके पर देखा तो शिवानी और परी दोनों लहूलुहान हालत में पड़ीं थीं। तब उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
माैके पर मरका थाना इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार सिंह व सीओ बबेरू सौरभ सिंह आदि पहुंचे। घायल सिपाही की पत्नी व बेटी को उन्होंने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज में देर रात बेटी ने दम तोड़ दिया। जबकि सिपाही की पत्नी को गंभीर हालत में कानपुर के लिए रेफर किया गया। सिपाही की पत्नी कानपुर के रिजेंसी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। उसको अब तक होश नहीं आ सका है। घटना की जानकारी लगने पर शिवानी के मायके कानपुर नगर के कल्याणपुर, बारा सिरोही महिला होटल के पास के निवासी पिता रिटायर्ड दरोगा कश्मीर सिंह यादव, बहन संगीता और भाई अभिषेक ने कानपुर अस्पताल पहुंचकर बहन की हालत देखी।
उसके बाद बांदा आकर मरका थाने में सिपाही पति गौरव यादव, जेठ सौरभ कुमार, देवर राहुल, ससुर अरविंद कुमार, सास पुष्पा देवी, ननद पूजा देवी, जेठानी गायत्री देवी के खिलाफ हत्या, उत्पीड़न व दहेज मांगने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता कश्मीर सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि दहेज में ब्रेजा कार की मांग कर रहे थे। कई बार समझौता भी कराया गया लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया। हत्यारोपी ने उसकी नातिन की हत्या कर उसकी बेटी को मरणासन्न कर दिया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
हत्यारोपी सिपाही की यमुना नदी में तलाश की जा रही है। उसके दो मोबाइल फोन पुल में बरामद हुए हैं। नदी में तलाश जारी है। सिपाही की बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी घायल पत्नी का कानपुर रिजेंसी में इलाज किया जा रहा है। सिपाही के ससुर की तहरीर पर हत्या, उत्पीड़न व दहेज मांगने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पलाश बंसल
पुलिस अधीक्षक, बांदा
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
फर्रुखाबाद जनपद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के गढ़ कुइयां कूट गांव निवासी गौरव कुमार यादव वर्तमान में मरका थाने में डायल-112 में चालक के पद पर तैनात है। पड़ोसियों के मुूताबिक, वह मरका थाना से कुछ ही दूरी पर किराए का कमरा लेकर अपनी पत्नी शिवानी (25) व तीन वर्षीय बेटी परी के साथ किराए का रूम लेकर रह रहा था। बुधवार को वह सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी करके घर लौटा था। वह दोपहर बाद अपनी पत्नी शिवानी और बेटी को कस्बे में आयोजित मकर संक्रांति का मेला दिखाने के लिए अपने साथ ले गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां से लौटने के बाद रात करीब नौ बजे उसका पत्नी से किसी से बात करने को लेकर विवाद हो गया। तैश में आकर सिपाही ने पत्नी पर तवा से हमला कर दिया। इस बीच उसकी बेटी बीच में आ गई तो उस पर भी तवा से ताबड़तोड़ वारकर मौके से कमरे में ताला बंद करके भाग निकला। इस बीच पड़ोस में रह रहे एक अन्य सिपाही की पत्नी ने चीख सुनीं तो उन्होंने मौके पर देखा तो शिवानी और परी दोनों लहूलुहान हालत में पड़ीं थीं। तब उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
माैके पर मरका थाना इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार सिंह व सीओ बबेरू सौरभ सिंह आदि पहुंचे। घायल सिपाही की पत्नी व बेटी को उन्होंने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज में देर रात बेटी ने दम तोड़ दिया। जबकि सिपाही की पत्नी को गंभीर हालत में कानपुर के लिए रेफर किया गया। सिपाही की पत्नी कानपुर के रिजेंसी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। उसको अब तक होश नहीं आ सका है। घटना की जानकारी लगने पर शिवानी के मायके कानपुर नगर के कल्याणपुर, बारा सिरोही महिला होटल के पास के निवासी पिता रिटायर्ड दरोगा कश्मीर सिंह यादव, बहन संगीता और भाई अभिषेक ने कानपुर अस्पताल पहुंचकर बहन की हालत देखी।
उसके बाद बांदा आकर मरका थाने में सिपाही पति गौरव यादव, जेठ सौरभ कुमार, देवर राहुल, ससुर अरविंद कुमार, सास पुष्पा देवी, ननद पूजा देवी, जेठानी गायत्री देवी के खिलाफ हत्या, उत्पीड़न व दहेज मांगने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता कश्मीर सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि दहेज में ब्रेजा कार की मांग कर रहे थे। कई बार समझौता भी कराया गया लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया। हत्यारोपी ने उसकी नातिन की हत्या कर उसकी बेटी को मरणासन्न कर दिया है।
हत्यारोपी सिपाही की यमुना नदी में तलाश की जा रही है। उसके दो मोबाइल फोन पुल में बरामद हुए हैं। नदी में तलाश जारी है। सिपाही की बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी घायल पत्नी का कानपुर रिजेंसी में इलाज किया जा रहा है। सिपाही के ससुर की तहरीर पर हत्या, उत्पीड़न व दहेज मांगने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पलाश बंसल
पुलिस अधीक्षक, बांदा
