{"_id":"693b0f945a3960428c09b8e9","slug":"after-a-quarrel-with-her-elder-sister-over-cooking-the-younger-sister-hanged-herself-banda-news-c-212-1-sknp1006-137343-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: खाना बनाने को लेकर बड़ी बहन से झगड़कर छोटी ने फंदा लगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: खाना बनाने को लेकर बड़ी बहन से झगड़कर छोटी ने फंदा लगाया
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 18 बबेरू सीएचसी में परिजनों से पूछताछ करते इंस्पेक्टर। संवाद
विज्ञापन
बबेरू (बांदा)। खाना बनाने को लेकर बड़ी बहन से हुई कहासुनी के बाद छोटी बहन ने फंदा लगा लिया। परिजनों ने उसे सीएचसी में पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव निवासी पुष्पा सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री लक्ष्मी (15) ने गुरुवार को दोपहर घर की अटारी में रस्सी से फंदा लगा लिया। मां ने देखा तो परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां के मुताबिक, लक्ष्मी का उसकी बड़ी बहन से खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया था।
इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। लक्ष्मी चार बहनों व एक भाई में सबसे छोटी थी। पिता अशोक मजदूरी करते हैं। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि बहनों का आपसी झगड़ा हुआ था, उसी में छोटी बहन ने खुदकुशी की है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव निवासी पुष्पा सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री लक्ष्मी (15) ने गुरुवार को दोपहर घर की अटारी में रस्सी से फंदा लगा लिया। मां ने देखा तो परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां के मुताबिक, लक्ष्मी का उसकी बड़ी बहन से खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। लक्ष्मी चार बहनों व एक भाई में सबसे छोटी थी। पिता अशोक मजदूरी करते हैं। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि बहनों का आपसी झगड़ा हुआ था, उसी में छोटी बहन ने खुदकुशी की है।