{"_id":"6973c0d14fcdcbc8250fe584","slug":"appointment-scam-in-shiv-prasanna-sanskrit-college-allegations-of-transactions-worth-rs-35-40-lakh-banda-news-c-212-1-bnd1017-139658-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: शिव प्रसन्न संस्कृत महाविद्यालय में नियुक्ति घोटाला, 35-40 लाख के लेनदेन का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: शिव प्रसन्न संस्कृत महाविद्यालय में नियुक्ति घोटाला, 35-40 लाख के लेनदेन का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। शिव प्रसन्न संस्कृत महाविद्यालय साथी में शिक्षकों की अवैधानिक नियुक्ति का मामला सामने आया है। इस संबंध में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। जिसमें साक्षात्कार और नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल रोके जाने की मांग की गई है।
शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार ने अपने पत्र में बताया कि महाविद्यालय में साहित्य और व्याकरण विषयों के शिक्षकों के लिए 23 व 24 जनवरी को साक्षात्कार आयोजित होने हैं। उनका आरोप है कि यह साक्षात्कार केवल खानापूरी के लिए हो रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों को नियुक्त करना है, केवल उन्हें ही साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर भेजे गए हैं, जबकि अन्य अभ्यर्थियों को कोई सूचना नहीं दी गई।
आरोप है कि महाविद्यालय प्रबंधक ने शिक्षकों की नियुक्ति के नाम पर अभ्यर्थियों से 35 से 40 लाख रुपये तक की राशि ली है। इस गंभीर मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है और इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन अभ्यर्थियों को कॉल लेटर नहीं मिला है, वे शनिवार को सीधे महाविद्यालय जाकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
Trending Videos
शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार ने अपने पत्र में बताया कि महाविद्यालय में साहित्य और व्याकरण विषयों के शिक्षकों के लिए 23 व 24 जनवरी को साक्षात्कार आयोजित होने हैं। उनका आरोप है कि यह साक्षात्कार केवल खानापूरी के लिए हो रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों को नियुक्त करना है, केवल उन्हें ही साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर भेजे गए हैं, जबकि अन्य अभ्यर्थियों को कोई सूचना नहीं दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि महाविद्यालय प्रबंधक ने शिक्षकों की नियुक्ति के नाम पर अभ्यर्थियों से 35 से 40 लाख रुपये तक की राशि ली है। इस गंभीर मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है और इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन अभ्यर्थियों को कॉल लेटर नहीं मिला है, वे शनिवार को सीधे महाविद्यालय जाकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
