{"_id":"6973c0945309310a550b26d4","slug":"the-mystery-of-whether-the-womans-body-was-an-accident-or-a-murder-remains-unresolved-banda-news-c-212-1-bnd1018-139635-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: महिला के शव की शिनाख्त न होने से हादसा या हत्या की गुत्थी उलझी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: महिला के शव की शिनाख्त न होने से हादसा या हत्या की गुत्थी उलझी
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कालिंजर। थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग के नीचे एक गहरी खाई में अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। बृहस्पतिवार शाम को मिले लगभग 35 वर्षीय महिला के शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। इस कारण मौत की वजह को लेकर रहस्य गहरा गया है। यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि महिला की मौत एक हादसा है या फिर एक सुनियोजित हत्या।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि दुर्ग के नीचे स्थित खाई अत्यंत गहरी है और वहां तक पहुंचना बेहद कठिन है। इस भौगोलिक स्थिति को देखते हुए कस्बेवासी इस आशंका को जता रहे हैं कि महिला की हत्या कर उसके शव को खाई में फेंका गया होगा। वहीं, पुलिस का प्रारंभिक आकलन है कि फिसलकर गिरने से हादसा हुआ है।
क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के संघर्ष या मारपीट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। साथ ही शव पर किसी गंभीर बाहरी चोट के कोई संकेत भी नहीं पाए गए हैं। इन तथ्यों के आधार पर, प्रथम दृष्टया मामले को एक हादसा माना जा रहा है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। आसपास के थानों, चौकियों और जिलों में महिला के फोटो और हुलिए से संबंधित जानकारी भेजी गई है। सोशल मीडिया का भी उपयोग पहचान कराने की कोशिशों में किया जा रहा है।
Trending Videos
स्थानीय निवासियों का कहना है कि दुर्ग के नीचे स्थित खाई अत्यंत गहरी है और वहां तक पहुंचना बेहद कठिन है। इस भौगोलिक स्थिति को देखते हुए कस्बेवासी इस आशंका को जता रहे हैं कि महिला की हत्या कर उसके शव को खाई में फेंका गया होगा। वहीं, पुलिस का प्रारंभिक आकलन है कि फिसलकर गिरने से हादसा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के संघर्ष या मारपीट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। साथ ही शव पर किसी गंभीर बाहरी चोट के कोई संकेत भी नहीं पाए गए हैं। इन तथ्यों के आधार पर, प्रथम दृष्टया मामले को एक हादसा माना जा रहा है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। आसपास के थानों, चौकियों और जिलों में महिला के फोटो और हुलिए से संबंधित जानकारी भेजी गई है। सोशल मीडिया का भी उपयोग पहचान कराने की कोशिशों में किया जा रहा है।
