UP: आटा लेकर जा रहे बालक को उठा ले गया बाघ, सिर…सीना और गर्दन को खाया, खून से सने कपड़े व निचला हिस्सा मिला
Banda News: पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में स्थित जरदोबा गांव में शुक्रवार सुबह बाघ ने एक बालक को मार डाला। बाघ बच्चे के शरीर का ऊपरी हिस्सा खा गया। वन विभाग की टीम मौके पर जांच कर रही है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व भय व्याप्त है।
विस्तार
बांदा जिले में पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में एक बार फिर आदमखोर बाघ से स्थानीय लोग दहशत में हैं। ग्राम जरदोबा में शुक्रवार की सुबह एक 11 वर्षीय बच्चे को बाघ ने खेत में अपना शिकार बना लिया। मौके से बाघ के पंजों के निशान व किशोर के शरीर का निचला हिस्सा पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शी चरवाहे मुलायम गौड़ ने बताया कि यह हृदय विदारक घटना ग्राम जरदोबा के तलैया के पास महेंद्र पटेल के खेत में शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई।
शिकार हुआ बच्चा देव गौड़ अपने पिता बहादुर गौड़ के साथ खेत में बनी एक झोपड़ी से दूसरी झोपड़ी में आटा लेकर जा रहा था। इसी दौरान सरसों के खेत में छिपे एक बाघ ने अचानक हमला कर दिया और बच्चे को दबोच लिया। बाघ ने बच्चे के शरीर के अधिकांश हिस्सा खा लिया। घटना की सूचना परिजनों को दी। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने निरीक्षण किया।
बालक के पैर ही बचे थे
जिस स्थान पर बाघ ने बच्चे को शिकार बनाया, वहां बाघ के पगमार्क मिले हैं। जिससे घटना की पुष्टि होती है। पन्ना टाइगर रिजर्व के एरिया रेंज अधिकारी अजीत जाट ने बताया कि घटना शुक्रवार की सुबह एक 11 वर्षीय बालक का शिकार कर लिया है। उसका सिर, सीना, गर्दन व कमर का हिस्सा नहीं था। बालक के पैर ही बचे थे, जिसे छोड़कर वह जंगल की ओर भाग गया। बच्चे का कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।
बच्चे का शिकार बनाए जाने की दूसरी घटना
पन्ना टाइगर रिजर्व का स्टाफ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहा है। यह घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघ द्वारा बच्चे का शिकार बनाए जाने की दूसरी घटना है। इससे पहले उत्तर रेंज अंतर्गत एक महिला को बाघ ने अपना शिकार बनाया था। जरदोबा ग्राम पन्ना टाइगर रिजर्व के चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ है और मुख्य सड़क से लगभग 10 किलोमीटर अंदर स्थित है।
बच्चों और परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता
इस कारण यह क्षेत्र जंगली जानवरों के लिए एक सुरक्षित आश्रय बना हुआ है और यहां बाघों की मौजूदगी भी रहती है। बफर जोन में सफारी भी आयोजित की जाती है जो पर्यटकों को आकर्षित करती है। इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों में गहरा भय पैदा कर दिया है। लोग अब अपने बच्चों और परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जिस इलाके में बाघ ने हमला किया है, वह पन्ना टाइगर रिजर्व के अकोला गेट के पास स्थित है।
