{"_id":"696d31ffe1d728317b0f066d","slug":"auto-carrying-devotees-going-to-chitrakoot-met-with-an-accident-driver-died-banda-news-c-212-1-bnd1018-139283-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: चित्रकूट दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं का ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: चित्रकूट दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं का ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 04 विक्रम सिंह फाइल फोटो। परिजन
विज्ञापन
बांदा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। उरई से चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे एक ऑटो को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालु धार्मिक यात्रा के उद्देश्य से चित्रकूट जा रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 70.7 पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने तेज गति से वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और जालौन जनपद के चुरकी थाना क्षेत्र के खल्ला निवासी 35 वर्षीय ऑटो चालक विक्रम सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो श्रद्धालुओं 42 वर्षीय कमल सिंह 36 वर्षीय रवि सिंह निवासी खल्ला की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों उरई कस्बा निवासी 25 वर्षीय प्रांजल यादव, 35 वर्षीय कमल, 45 वर्षीय देवकली, 35 वर्षीय अंशू देवी व 24 वर्षीय नीतू सिंह का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दिवंगत विक्रम के मित्र शिवम सिंह चौहान ने बताया कि मृतक तीन भाईयों में बड़ा था और परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उसके ही कंधों पर थी। विक्रम के मौत की खबर सुनकर उसके तीनों बच्चे और पत्नी पूनम का रो-रोकर बुरा हाल है। मटौंध थाना प्रभारी संदीप सिंह ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालु धार्मिक यात्रा के उद्देश्य से चित्रकूट जा रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 70.7 पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने तेज गति से वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और जालौन जनपद के चुरकी थाना क्षेत्र के खल्ला निवासी 35 वर्षीय ऑटो चालक विक्रम सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो श्रद्धालुओं 42 वर्षीय कमल सिंह 36 वर्षीय रवि सिंह निवासी खल्ला की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों उरई कस्बा निवासी 25 वर्षीय प्रांजल यादव, 35 वर्षीय कमल, 45 वर्षीय देवकली, 35 वर्षीय अंशू देवी व 24 वर्षीय नीतू सिंह का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दिवंगत विक्रम के मित्र शिवम सिंह चौहान ने बताया कि मृतक तीन भाईयों में बड़ा था और परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उसके ही कंधों पर थी। विक्रम के मौत की खबर सुनकर उसके तीनों बच्चे और पत्नी पूनम का रो-रोकर बुरा हाल है। मटौंध थाना प्रभारी संदीप सिंह ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
