{"_id":"696d34217b7b12ccc10acd3f","slug":"first-installment-released-to-764-beneficiaries-banda-news-c-212-1-bnd1017-139321-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: 764 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: 764 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जिले के नगरीय क्षेत्रों के 764 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त की राशि हस्तांतरित की गई है। यह राशि कुल 7 करोड़ 64 लाख रुपये बताई गई है। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बांदा में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु, नगर पंचायत अध्यक्ष ओरन लक्ष्मी नारायण द्विवेदी और नगर पालिका अध्यक्ष अतर्रा ने इस अवसर पर लाभार्थियों को बधाई दी और योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर गरीबों के हितों के लिए इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है।
कार्यक्रम में संगीता देवी, सीमा, रामायण देवी, रुबीना, दीपा, आरती, और विभा जैसी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर डूडा के परियोजना अधिकारी इरफान उल्ला, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, और नगरपालिका बांदा के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
बांदा में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु, नगर पंचायत अध्यक्ष ओरन लक्ष्मी नारायण द्विवेदी और नगर पालिका अध्यक्ष अतर्रा ने इस अवसर पर लाभार्थियों को बधाई दी और योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर गरीबों के हितों के लिए इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में संगीता देवी, सीमा, रामायण देवी, रुबीना, दीपा, आरती, और विभा जैसी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर डूडा के परियोजना अधिकारी इरफान उल्ला, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, और नगरपालिका बांदा के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
