{"_id":"696d33801c50acd1830905a6","slug":"clinic-operators-body-found-in-forest-police-investigating-banda-news-c-212-1-bnd1018-139311-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: जंगल में मिला शव क्लीनिक संचालक का, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: जंगल में मिला शव क्लीनिक संचालक का, पुलिस जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:54 AM IST
विज्ञापन
फोटो - 17 तौहीद हसन। फाइल फोटो
विज्ञापन
नरैनी। केन नदी के किनारे मिले शव की पहचान मध्य प्रदेश के पन्ना के कटरा मोहल्ला निवासी क्लीनिक संचालक तौहीद हसन (27) के रूप में हुई है। जिसकी हत्या करने के बाद शव जंगल में फेंका गया। वह दोस्तों के साथ घूमने निकला था। चाचा ने शव की पहचान की है।
केन नदी के रास्ते जंगल में एक व्यक्ति का शव शनिवार को मिला था। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची थी। उन्होंने साक्ष्य एकत्र किए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा था। रविवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान मध्य प्रदेश के पन्ना निवासी तौहीद हसन के रूप में हुई। मृतक की पहचान उसके चाचा महमूद राजू हसन जो नगर पालिका पन्ना में मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) के पद पर कार्यरत हैं, ने की।
तौहीद अपने पिता का इकलौता था और उसकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, तौहीद शनिवार को कुछ दोस्तों के साथ नरैनी गया था। मृतक के मामा मोहम्मद आरिफ ने आरोप लगाया है कि सतना से आए कुछ दोस्तों, जिनमें एमआर और अन्य लोग शामिल थे। तौहीद को डॉक्टरों से मिलने के बहाने अपने साथ लिया और उसी दौरान उसकी हत्या को अंजाम दिया गया।
रविवार को नरैनी पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम पन्ना पहुंची और घटनास्थल व संभावित ठिकानों पर जांच में जुट गई। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित सुरागों की जांच की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में तकनीकी और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जुटी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
केन नदी के रास्ते जंगल में एक व्यक्ति का शव शनिवार को मिला था। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची थी। उन्होंने साक्ष्य एकत्र किए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा था। रविवार को हुए पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान मध्य प्रदेश के पन्ना निवासी तौहीद हसन के रूप में हुई। मृतक की पहचान उसके चाचा महमूद राजू हसन जो नगर पालिका पन्ना में मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) के पद पर कार्यरत हैं, ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
तौहीद अपने पिता का इकलौता था और उसकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, तौहीद शनिवार को कुछ दोस्तों के साथ नरैनी गया था। मृतक के मामा मोहम्मद आरिफ ने आरोप लगाया है कि सतना से आए कुछ दोस्तों, जिनमें एमआर और अन्य लोग शामिल थे। तौहीद को डॉक्टरों से मिलने के बहाने अपने साथ लिया और उसी दौरान उसकी हत्या को अंजाम दिया गया।
रविवार को नरैनी पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम पन्ना पहुंची और घटनास्थल व संभावित ठिकानों पर जांच में जुट गई। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित सुरागों की जांच की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में तकनीकी और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जुटी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
