{"_id":"6935ccea05f7cd758e05b617","slug":"bulldozers-roared-in-mau-encroachments-removed-banda-news-c-215-1-ckt1001-124158-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: मऊ में गरजा बुलडोजर, हटाए गए कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: मऊ में गरजा बुलडोजर, हटाए गए कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-13- परिचय- मऊ में हटाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान मौजूद एसडीएम व अन्य । संवाद
विज्ञापन
मऊ। कस्बे में रविवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चला। अभियान में कुछ ने तो स्वयं अपना कब्जा हटाने में जुट गए। जेसीबी ने भी घूम-घूमकर प्रमुख सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान वहां पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। एसडीएम राम ऋषि रमन ने बताया कि जमुना रोड को नेशनल हाईवे से जोड़कर कौशांबी जनपद के लिए रोड बनी है। जिसका चौड़ीकरण किया जा रहा है।जिसके लिए मकानों के बाहर बनी बाउड्री सहित दुकानों के बाहर बनाए गए चबूतरे को जेसीबी से तोड़े गए। कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया। जिनको समझा कर शांत कर दिया गया। एसडीएम राम ऋषि रमन ने बताया कि अतिक्रमण कारियों को एक सप्ताह पूर्व ही इसकी जानकारी दी गई थी। इसके बाद ही अतिक्रमण अभियान चलाया गया। बताया कि कुछ लोगों ने खुद अपने हाथों से अतिक्रमण को हटाया है। यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो तो चालन काटा जाएगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
इनसेट
धर्मनगरी क्षेत्र में चलाया अभियान
खोही। धर्मनगरी के हनुमान धारा, सती अनुसइया मार्ग में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। कई ने स्वेच्छा से किए अतिक्रमण को हटाया ।
नगर पंचायत नया गांव चित्रकूट के अधिशासी अधिकारी अनिकेत शांडिल्य के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चल रहा है। जिसमें हनुमानधारा, सती अनुसइया मार्ग में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया । धर्मनगरी क्षेत्र में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थलों को भी देखा।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
धर्मनगरी क्षेत्र में चलाया अभियान
खोही। धर्मनगरी के हनुमान धारा, सती अनुसइया मार्ग में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। कई ने स्वेच्छा से किए अतिक्रमण को हटाया ।
नगर पंचायत नया गांव चित्रकूट के अधिशासी अधिकारी अनिकेत शांडिल्य के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चल रहा है। जिसमें हनुमानधारा, सती अनुसइया मार्ग में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया । धर्मनगरी क्षेत्र में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थलों को भी देखा।