{"_id":"6935c944ad603bb1970bfb95","slug":"tb-patient-commits-suicide-by-jumping-from-river-bridge-banda-news-c-212-1-sknp1006-137168-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: टीबी रोगी ने नदी पुल से छलांग लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: टीबी रोगी ने नदी पुल से छलांग लगाकर दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नरैनी (बांदा)। बीमारी से परेशान होकर युवक ने नदी पुल से कूदकर कर खुदकुशी कर ली। घटना उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती मध्य प्रदेश सीमा की है। मध्य प्रदेश पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
कालिंजर थाना क्षेत्र के तलहटी कालिंजर निवासी लालाराम ने बताया कि उसके भाई अजय प्रजापति उर्फ बब्बू (26) ने बीमारी से परेशान होकर रविवार को दोपहर रामनगर नदी पुल से छलांग लगा दी। घटना उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित क्षेत्र में हुई। रामनगर का आधा पुल उत्तर प्रदेश व आधा मध्य प्रदेश की सीमा में आता है। सूचना पर धर्मपुर (पन्ना) पुलिस चौकी प्रभारी अनिल सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजनों के मुताबिक अजय उर्फ बब्बू लंबे समय से टीबी का मरीज था।
उसकी हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही थी। उसके दोनों फेफड़े काफी खराब हो चुके थे। दो दिन पहले ही वह पन्ना से इलाज कराकर लौटा था। परिवार में चार भाई हैं और अनिल मजदूरी कर परिवार का सहारा बनता था लेकिन बीमारी ने उसे काम करने लायक भी नहीं छोड़ा था। इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया है।
Trending Videos
कालिंजर थाना क्षेत्र के तलहटी कालिंजर निवासी लालाराम ने बताया कि उसके भाई अजय प्रजापति उर्फ बब्बू (26) ने बीमारी से परेशान होकर रविवार को दोपहर रामनगर नदी पुल से छलांग लगा दी। घटना उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित क्षेत्र में हुई। रामनगर का आधा पुल उत्तर प्रदेश व आधा मध्य प्रदेश की सीमा में आता है। सूचना पर धर्मपुर (पन्ना) पुलिस चौकी प्रभारी अनिल सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजनों के मुताबिक अजय उर्फ बब्बू लंबे समय से टीबी का मरीज था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसकी हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही थी। उसके दोनों फेफड़े काफी खराब हो चुके थे। दो दिन पहले ही वह पन्ना से इलाज कराकर लौटा था। परिवार में चार भाई हैं और अनिल मजदूरी कर परिवार का सहारा बनता था लेकिन बीमारी ने उसे काम करने लायक भी नहीं छोड़ा था। इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया है।