{"_id":"69629978196f58983e086946","slug":"chilla-beat-mahbra-by-six-wickets-in-the-inaugural-match-banda-news-c-212-1-bnd1007-138861-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: उद्घाटन मैच में चिल्ला ने महबरा को छह विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: उद्घाटन मैच में चिल्ला ने महबरा को छह विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पैलानी। कस्बे के दिया बानी मैदान में शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बलवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया। पहला मैच चिल्ला और महवरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चिल्ला ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और विरोधी टीम को महज 14 ओवरों में ही समेट दिया।
महवरा की पूरी टीम मात्र 97 रन ही बना सकी। इसमें कमरुद्दीन के 21 व नजीब के 22 रन शामिल रहे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए चिल्ला ने 12 वें ओवर में 98 रन बनाकर जीत हासिल की। बल्लेबाज राज ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। मैच में मोबीन खान, मेराज उल हक ने अंपायर व शंकर सिंह ने स्कोरर की भूमिका निभाई। ग्राम प्रधान पैलानी आशीष चौरसिया ने बताया कि टूर्नामेंट में 32 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। मैच के दौरान संजय चौरसिया, शिव, बरदानी सिंह, रामबाबू श्रीवास मौजूद रहे। (संवाद )
Trending Videos
महवरा की पूरी टीम मात्र 97 रन ही बना सकी। इसमें कमरुद्दीन के 21 व नजीब के 22 रन शामिल रहे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए चिल्ला ने 12 वें ओवर में 98 रन बनाकर जीत हासिल की। बल्लेबाज राज ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। मैच में मोबीन खान, मेराज उल हक ने अंपायर व शंकर सिंह ने स्कोरर की भूमिका निभाई। ग्राम प्रधान पैलानी आशीष चौरसिया ने बताया कि टूर्नामेंट में 32 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। मैच के दौरान संजय चौरसिया, शिव, बरदानी सिंह, रामबाबू श्रीवास मौजूद रहे। (संवाद )
विज्ञापन
विज्ञापन