{"_id":"6962965a9778f5d015056e07","slug":"search-for-dead-body-continues-in-yamuna-accused-father-sent-to-jail-banda-news-c-212-1-bnd1018-138853-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: यमुना में शव की तलाश जारी, हत्यारोपी पिता को में भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: यमुना में शव की तलाश जारी, हत्यारोपी पिता को में भेजा जेल
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:41 PM IST
विज्ञापन
फोटो- 15 यमुना नदी में जाल डालकर शव की खोज करते गोताखोर। संवाद
- फोटो : पथराव के बाद सर्विस रोड पर खड़ी रोडवेज बस। स्रोत संवाद
विज्ञापन
बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के पचकौरी गांव में पांच जनवरी की रात तकरीबन 10ः30 बजे, डेढ़ वर्षीय बेटे कार्तिक की गला दबाकर हत्या कर शव यमुना नदी में फेंकने वाले आरोपी पिता राजेंद्र को पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पचकौरी घाट ले जाकर जांच की।
पैलानी पुलिस ने फतेहपुर जनपद के थाना ललौली के धनुहा डेरा निवासी हत्यारोपी पिता राजेंद्र की निशानदेही पर मासूम को नदी में फेंकने में प्रयुक्त नाव को कब्जे में लिया। साथ ही नाव से कार्तिक के कपड़े स्वेटर, टोपा और छोटी लोई बरामद की गई। वहीं शव की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है और नदी में जाल डालकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है लेकिन यमुना नदी में तेज बहाव के चलते पुलिस अब तक शव को बरामद नहीं कर सकी है।
वहीं हत्यारोपी पिता को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उधर घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा है। ग्रामीण इस जघन्य हत्या से स्तब्ध हैं। क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में कड़ी कार्रवाई की गई है और मामले की विवेचना गंभीरता से की जा रही है। वहीं नदी में जाल डालकर शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
डेढ़ साल पहले मां बेटे को लेकर आ आई थी मायके
बांदा। क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर ने बताया कि फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के धनुहा डेरा निवासी राजेंद्र शराब पीने का लती था। जिसके चलते उसकी हरकतों से तंग आकर कार्तिक की मां शारदा अपने मायके पैलानी के पचकौरी पिता के घर आ गई थी। पांच जनवरी को राजेंद्र यहां उसे मनाने आया और रात अधिक होने के चलते रुक गया। तभी पत्नी के सो जाने के बाद वह बच्चे को उठा ले गए और वारदात को अंजाम दे दिया।
Trending Videos
पैलानी पुलिस ने फतेहपुर जनपद के थाना ललौली के धनुहा डेरा निवासी हत्यारोपी पिता राजेंद्र की निशानदेही पर मासूम को नदी में फेंकने में प्रयुक्त नाव को कब्जे में लिया। साथ ही नाव से कार्तिक के कपड़े स्वेटर, टोपा और छोटी लोई बरामद की गई। वहीं शव की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है और नदी में जाल डालकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है लेकिन यमुना नदी में तेज बहाव के चलते पुलिस अब तक शव को बरामद नहीं कर सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं हत्यारोपी पिता को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उधर घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा है। ग्रामीण इस जघन्य हत्या से स्तब्ध हैं। क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में कड़ी कार्रवाई की गई है और मामले की विवेचना गंभीरता से की जा रही है। वहीं नदी में जाल डालकर शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
डेढ़ साल पहले मां बेटे को लेकर आ आई थी मायके
बांदा। क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर ने बताया कि फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के धनुहा डेरा निवासी राजेंद्र शराब पीने का लती था। जिसके चलते उसकी हरकतों से तंग आकर कार्तिक की मां शारदा अपने मायके पैलानी के पचकौरी पिता के घर आ गई थी। पांच जनवरी को राजेंद्र यहां उसे मनाने आया और रात अधिक होने के चलते रुक गया। तभी पत्नी के सो जाने के बाद वह बच्चे को उठा ले गए और वारदात को अंजाम दे दिया।