{"_id":"69459ca9a9e928817106be64","slug":"farmers-day-problems-of-fertilizer-seed-and-paddy-procurement-prevailed-banda-news-c-212-1-bnd1017-137725-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसान दिवस : छाई रहीं खाद, बीज व धान खरीद की समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसान दिवस : छाई रहीं खाद, बीज व धान खरीद की समस्या
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 08 विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में समस्याएं बताते किसान। संवाद
विज्ञापन
बांदा। विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने धान खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने व आवश्यकता के अनुसार खाद दिलाए जाने, खराब पड़े नलकूपों को ठीक कराए जाने सहित आदि समस्याएं रखीं।
मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने कहा कि किसान विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने एवं सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर नवीनतम तकनीक से खेती कर आमदनी को बढ़ाए। उप निदेशक कृषि एके यादव रबी सीजन में बीजों एवं उर्वरकों की उपलब्धता आदि जानकारी दी।
एआर कोऑपरेटिव अंसल कुमार ने डीएपी व यूरिया की उपलब्धता के बारे में बताया। जिला उद्यान अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। प्रक्षेत्र अधीक्षक पीसीएफ व जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित धान खरीद एवं प्रति केंद्र खरीदे जा रहे धान की मात्रा के बारे में बताया गया।
बिजली, नलकूप, सिंचाई, मंडी, फसल बीमा, भूमि संरक्षण, नाबार्ड एवं जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में संचालित किसान के हित की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा धान खरीद केंद्रों में किसानों का धान पर्याप्त मात्रा में न खरीदने के कारण किसानों को दो से तीन दिनों तक मंडियों में लाइन लगाना पड़ रहा है। करतल नहरी क्षेत्र में धान खरीद केंद्र खुलवाने की मांग की। सीडीओ ने जिन स्थानों पर धान खरीद केंद्र की आवश्यकता है वहां पर केंद्र खोलने के निर्देश दिए।
Trending Videos
मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने कहा कि किसान विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने एवं सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर नवीनतम तकनीक से खेती कर आमदनी को बढ़ाए। उप निदेशक कृषि एके यादव रबी सीजन में बीजों एवं उर्वरकों की उपलब्धता आदि जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआर कोऑपरेटिव अंसल कुमार ने डीएपी व यूरिया की उपलब्धता के बारे में बताया। जिला उद्यान अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। प्रक्षेत्र अधीक्षक पीसीएफ व जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित धान खरीद एवं प्रति केंद्र खरीदे जा रहे धान की मात्रा के बारे में बताया गया।
बिजली, नलकूप, सिंचाई, मंडी, फसल बीमा, भूमि संरक्षण, नाबार्ड एवं जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में संचालित किसान के हित की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा धान खरीद केंद्रों में किसानों का धान पर्याप्त मात्रा में न खरीदने के कारण किसानों को दो से तीन दिनों तक मंडियों में लाइन लगाना पड़ रहा है। करतल नहरी क्षेत्र में धान खरीद केंद्र खुलवाने की मांग की। सीडीओ ने जिन स्थानों पर धान खरीद केंद्र की आवश्यकता है वहां पर केंद्र खोलने के निर्देश दिए।
