सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Banda News ›   Double dose of fog and cold, council school timings changed amid yellow alert

Banda News: कोहरे व सर्दी का डबल डोज, यलो अलर्ट के बीच परिषदीय विद्यालय का बदला समय

संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा Updated Sat, 20 Dec 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
Double dose of fog and cold, council school timings changed amid yellow alert
फोटो - 20 कोहरे के बीच बांदा बाईपास से सुबह जाता ट्रक। संवाद
विज्ञापन
बांदा। कोहरे और सर्दी की डबल डोज से लोगों को दूसरे दिन भी परेशानी उठानी पड़ी। अधिक ठिठुरन होने के कारण घर से बाहर कदम रखने के लिए कई बार सोचना पड़ा। वहीं, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर अब सीधे स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर पड़ने लगा है। शीतलहर और बेहद कम दृश्यता को देखते हुए जिले के परिषदीय स्कूलों का फिलहाल समय बदल दिया गया है। यह सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। साथ ही यलो अलर्ट करते हुए विभाग ने चेतावनी भी जारी की है।
Trending Videos


शुक्रवार को दस बजे के बाद सूर्य देव के दर्शन जरूर हुए लेकिन तेज शीतलहर के चलते धूप का असर बेहद कमजोर रहा। ठंडी हवा चलने से लोगों को धूप में भी ठंड का अहसास होता रहा। बाजारों, स्कूलों और दफ्तरों में जाने वाले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतते देखा गया। शाम होते-होते एक बार फिर आसमान में कोहरे की चादर छा गई। तापमान गिरने के साथ ही ठंड का असर और बढ़ गया। सड़कों और मोहल्लों में लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाते नजर आए। ग्रामीण इलाकों में खुले स्थानों पर अलाव के सहारे लोग देर शाम तक बैठे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक दिनेश शाहा का कहना है कि आने वाले दिनों में शीतलहर का असर और बढ़ सकता है तथा रात के तापमान में और गिरावट की संभावना है। प्रशासन की ओर से लोगों को ठंड के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, अलाव से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा हुआ है। न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दिन में धूप निकल आने से अधिकतम तापमान में खासा इजाफा हुआ है। अधिकतम तापमान ने 14 से उछल कर 19 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। फिलहाल कोहरे से निजात मिलने वाली नहीं है। ठंड बढ़ेगी लेकिन धूप निकलने से राहत मिलेगी। इसके अलावा दिन की ट्रेनें तो कुछ देरी से रहीं लेकिन सुबह व रात की ट्रेनों में दो से चार घंटे की देरी देखी गई। वहीं बस स्टैंड पर परिचालकों को यात्री ढूंढने पड़े। परिसर में सन्नाटा पसरा रहा।
----------------
रबी की फसल के लिए है उपयोगी
बांदा। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रोफेसर दिनेश शाहा ने बताया कि इस वर्ष क्षेत्र में बरसात की तरह जाड़े का मौसम भी फसलों के अनुरूप देखा जा रहा है। दिसंबर का पहला पखवाड़ा कम ठंडा रहा। दूसरे पखवाड़े से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज किया जाने लगा। गत तीन-चार वर्षों के सापेक्ष अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे है। इन दिनों कम तापमान रबी फसलों के लिए उपयोगी होता है। ठंडा मौसम गेहूं में विकास होने के साथ सिंचाई अंतराल भी बढ़ाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed