{"_id":"69459ef7ae85cf1ddb02b535","slug":"pickup-overturned-while-trying-to-save-a-bike-rider-10-people-including-eight-women-injured-banda-news-c-212-1-bnd1007-137721-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: बाइक सवार को बचाने में पिकअप पल्टा, आठ महिलाओं सहित 10 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: बाइक सवार को बचाने में पिकअप पल्टा, आठ महिलाओं सहित 10 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कमासिन। मुंडन संस्कार के लिए मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप अचानक सामने से आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पलट गया। इससे उसमें सवार करीब 10 श्रद्धालु घायल हो गए। चार घायलों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।
थानाक्षेत्र के बंथरी गांव निवासी छोटन वर्मा के पुत्र का शुक्रवार को मुंडन संस्कार था। इसके लिए वह पिकअप में परिवारीजनों के साथ सुबह करीब नौ बजे बाकल गांव स्थित जोगनी माता मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान कमासिन-राजापुर मार्ग पर अचानक से एक बाइक सवार सामने से आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में पिकअप चालक का नियंत्रण खो गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे वहां चीख-पुकार मच गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। पुलिस ने कल्ली, गिरजा, सलोनी, तेजिया, चुनकी, अजय, नथिया, नीतू, जयदेवी, शिव अवतार को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से नथिया, नीतू, जयदेवी व शिव अवतार को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
-- -- -- -- -- -- -- -
पिकअप में सवार थे 30 से ज्यादा यात्री
शुक्रवार सुबह जैसे ही हादसा हुआ, मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पिकअप वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरु किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के दौरान पिकअप में करीब 30 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस पिकअप चालक आशीष को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
Trending Videos
थानाक्षेत्र के बंथरी गांव निवासी छोटन वर्मा के पुत्र का शुक्रवार को मुंडन संस्कार था। इसके लिए वह पिकअप में परिवारीजनों के साथ सुबह करीब नौ बजे बाकल गांव स्थित जोगनी माता मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान कमासिन-राजापुर मार्ग पर अचानक से एक बाइक सवार सामने से आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में पिकअप चालक का नियंत्रण खो गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे वहां चीख-पुकार मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। पुलिस ने कल्ली, गिरजा, सलोनी, तेजिया, चुनकी, अजय, नथिया, नीतू, जयदेवी, शिव अवतार को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से नथिया, नीतू, जयदेवी व शिव अवतार को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
पिकअप में सवार थे 30 से ज्यादा यात्री
शुक्रवार सुबह जैसे ही हादसा हुआ, मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पिकअप वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरु किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के दौरान पिकअप में करीब 30 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस पिकअप चालक आशीष को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
