{"_id":"693f098d9e30bc12140fedf9","slug":"fire-broke-out-in-the-house-due-to-unknown-reasons-food-grains-and-household-items-burnt-banda-news-c-212-1-bnd1017-137486-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, अनाज-गृहस्थी जली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, अनाज-गृहस्थी जली
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
फोटो - 14 आग से जलकर क्षतिग्रस्त हुआ मकान को दिखाता पीड़ित किसान। श्रोत स्वयं
विज्ञापन
बांदा। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण के मजरा भोड़ा पुरवा में शनिवार रात कच्चे घर में आग लग गई। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सबमर्सिबल से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्राम प्रधान कमलेश कुमार ने फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस हादसे में किसान राजेश वर्मा के घर में रखा 26 क्विंटल गेहूं, चावल, सरसों,अलसी व चना सहित इलाज के लिए रखे 50 हजार रुपये और गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आकर पड़ोसी मुन्ना चौधरी व रामभवन वर्मा के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। रविवार की दोपहर को सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील भेजने की बात कही। पीड़ित किसान राजेश वर्मा हृदय रोग से पीड़ित हैं। इलाज के लिए ही जुटाई गई रकम भी आग में जल गई। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से आर्थिक सहायता और राहत सामग्री की मांग की है।
Trending Videos
इस हादसे में किसान राजेश वर्मा के घर में रखा 26 क्विंटल गेहूं, चावल, सरसों,अलसी व चना सहित इलाज के लिए रखे 50 हजार रुपये और गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आकर पड़ोसी मुन्ना चौधरी व रामभवन वर्मा के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। रविवार की दोपहर को सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील भेजने की बात कही। पीड़ित किसान राजेश वर्मा हृदय रोग से पीड़ित हैं। इलाज के लिए ही जुटाई गई रकम भी आग में जल गई। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से आर्थिक सहायता और राहत सामग्री की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
