{"_id":"6946e525271e2ec91d029583","slug":"two-arrested-for-fraudulently-issuing-truck-release-orders-banda-news-c-212-1-sknp1006-137773-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: फर्जीवाड़ा कर ट्रक छोड़ने का आदेश जारी करने में दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: फर्जीवाड़ा कर ट्रक छोड़ने का आदेश जारी करने में दो गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
फोटो- 07 पुलिस की गिरफ्त में फर्जी आदेश प्रस्तुत करने वाले आरोपी। स्रोत- पुलिस।
विज्ञापन
बांदा। कोतवाली पुलिस ने सीज ट्रक के फर्जी, कूटरचित अवमुक्त आदेश प्रस्तुत करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने कोतवाली में आरटीओ व वाणिज्य कर विभाग के फर्जी आदेश प्रस्तुत किए थे।
शहर कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि सात दिसंबर को आरटीओ ने निर्धारित सीमा से अधिक उपखनिज का परिवहन करते पाए जाने पर ट्रक को सीज किया गया था। सीज ट्रक को कोतवाली नगर को सुपुर्द कर मंडी समिति में खड़ा कराया गया था। इस मामले में वाहन स्वामी निशा सिंह के पति बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के सुभाषनगर मोहल्ला निवासी धनपति सिंह व अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के हथरोहना गांव निवासी विक्रम सिंह ने ट्रक रिलीज कराने के लिए कोतवाली नगर में आरटीओ व वाणिज्यकर विभाग के अवमुक्त आदेश प्रस्तुत किए थे।
पुलिस ने आदेश को संदिग्ध प्रतीत होने पर संबंधित विभागों से सत्यापन कराया तो उक्त वाहन का अवमुक्ति आदेश कूटरचित पाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गल्ला मंडी में ट्रक के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक सीज ट्रक आरटीओ व वाणिज्य विभाग के फर्जी कूटरचित अवमुक्ति आदेश प्रपत्र, एक कार, 15 हजार रुपये व तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी अलीगंज अरविंद कुमार मौर्य शामिल रहे।
Trending Videos
शहर कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि सात दिसंबर को आरटीओ ने निर्धारित सीमा से अधिक उपखनिज का परिवहन करते पाए जाने पर ट्रक को सीज किया गया था। सीज ट्रक को कोतवाली नगर को सुपुर्द कर मंडी समिति में खड़ा कराया गया था। इस मामले में वाहन स्वामी निशा सिंह के पति बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के सुभाषनगर मोहल्ला निवासी धनपति सिंह व अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के हथरोहना गांव निवासी विक्रम सिंह ने ट्रक रिलीज कराने के लिए कोतवाली नगर में आरटीओ व वाणिज्यकर विभाग के अवमुक्त आदेश प्रस्तुत किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने आदेश को संदिग्ध प्रतीत होने पर संबंधित विभागों से सत्यापन कराया तो उक्त वाहन का अवमुक्ति आदेश कूटरचित पाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गल्ला मंडी में ट्रक के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक सीज ट्रक आरटीओ व वाणिज्य विभाग के फर्जी कूटरचित अवमुक्ति आदेश प्रपत्र, एक कार, 15 हजार रुपये व तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी अलीगंज अरविंद कुमार मौर्य शामिल रहे।
