{"_id":"6946e783951237c9e10abcb5","slug":"rape-accused-absconding-for-six-months-arrested-banda-news-c-212-1-bnd1018-137799-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: छह माह से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: छह माह से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पैलानी। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर पैलानी पुलिस ने छह माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पैलानी तिराहे कुछ सामान लेने एक दुकान आया था। जहां से पुलिस ने आरोपी को दबोचा और थाने ले जाकर पूछताछ की। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि आरोपी अमित कुमार पर 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप है। पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 10 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। छह माह की सक्रिय जांच और किशोरी द्वारा न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की। घटना के समय तत्कालीन थाना प्रभारी सुखराम सिंह थे।
Trending Videos
पैलानी। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर पैलानी पुलिस ने छह माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पैलानी तिराहे कुछ सामान लेने एक दुकान आया था। जहां से पुलिस ने आरोपी को दबोचा और थाने ले जाकर पूछताछ की। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि आरोपी अमित कुमार पर 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप है। पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 10 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। छह माह की सक्रिय जांच और किशोरी द्वारा न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की। घटना के समय तत्कालीन थाना प्रभारी सुखराम सिंह थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
