{"_id":"6946eab02e6a62eaff0f164f","slug":"a-young-man-died-after-falling-from-a-moving-train-banda-news-c-215-1-ckt1003-124648-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: चलती ट्रेन से उतरते समय गिर कर युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: चलती ट्रेन से उतरते समय गिर कर युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मानिकपुर (चित्रकूट)। चलती ट्रेन से उतरते वक्त युवक का संतुलन बिगड़ा और प्लेटफार्म के बजाय वह ट्रैक पर चला गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। छानबीन में उसके अवैध वेंडर होने की जानकारी हुई है। पहचान होने के जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी।
मानिकपुर निवासी अनिल ने बताया कि इंद्रानगर निवासी उसका भांजा दीपक सोनकर (21) काम के लिए महोबा गया था, वहां काम न मिलने पर बरौनी एक्सप्रेस से वाराणसी जा रहा था। ट्रेन का मानिकपुर जंक्शन में ठहराव नहीं था। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर वह कूदा और नीचे चला गया। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने शोर मचाया, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। शोर सुनकर जीआरपी के जवान भागकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जेब में कागजात से पहचान हुई। जीआरपी के एसआई अंशुमान सिंह ने बताया कि चलती ट्रेन से उतरने में गिरकर युवक की मौत हुई है।
Trending Videos
मानिकपुर निवासी अनिल ने बताया कि इंद्रानगर निवासी उसका भांजा दीपक सोनकर (21) काम के लिए महोबा गया था, वहां काम न मिलने पर बरौनी एक्सप्रेस से वाराणसी जा रहा था। ट्रेन का मानिकपुर जंक्शन में ठहराव नहीं था। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर वह कूदा और नीचे चला गया। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने शोर मचाया, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। शोर सुनकर जीआरपी के जवान भागकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जेब में कागजात से पहचान हुई। जीआरपी के एसआई अंशुमान सिंह ने बताया कि चलती ट्रेन से उतरने में गिरकर युवक की मौत हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
