{"_id":"6946e4e4ab8a518f540daa80","slug":"hurt-by-her-boyfriends-marriage-the-girlfriend-committed-suicide-by-consuming-poison-banda-news-c-212-1-bnd1017-137764-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: प्रेमी की शादी तय होने से आहत प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: प्रेमी की शादी तय होने से आहत प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। प्रेम प्रसंग के चलते महज बाइक की मांग पूरी न करने पर प्रेमी की दूसरी जगह शादी तय हो गई। इससे आहत होकर प्रेमिका ने जहर खा लिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां उसने दम तोड़ दिया।
चिल्ला थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी ने शुक्रवार को दोपहर घर में जहर खा लिया था। उसे पलटी करता देख परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से डॉक्टरों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया। वहां देर शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पिता के मुताबिक, उसकी बेटी का एक साल से पड़ोस के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
एक सप्ताह पहले इसकी जानकारी उसकी मां को होने पर उसने प्रेमी के परिवार वालों से बात की। इस पर लड़के पक्ष ने बाइक की मांग कर दी। मजदूर पेशा होने के चलते उसने मांग पूरी करने से असमर्थता जताई। जिस पर लड़के पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया और बेटे की दूसरी जगह शादी तय कर दी। इस बात की भनक उसकी बेटी को लगी तो उसने घर में जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई।
इलाज के दौरान उसकी बेटी ने दम तोड़ दिया। उसकी बेटी चार बहन और दो भाइयों में तीसरे नंबर की थी। पिता पीपे के पुल में मजदूरी करते हैं। चिल्ला थाना इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने जहर खाकर खुदकुशी की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
चिल्ला थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी ने शुक्रवार को दोपहर घर में जहर खा लिया था। उसे पलटी करता देख परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से डॉक्टरों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया। वहां देर शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पिता के मुताबिक, उसकी बेटी का एक साल से पड़ोस के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक सप्ताह पहले इसकी जानकारी उसकी मां को होने पर उसने प्रेमी के परिवार वालों से बात की। इस पर लड़के पक्ष ने बाइक की मांग कर दी। मजदूर पेशा होने के चलते उसने मांग पूरी करने से असमर्थता जताई। जिस पर लड़के पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया और बेटे की दूसरी जगह शादी तय कर दी। इस बात की भनक उसकी बेटी को लगी तो उसने घर में जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई।
इलाज के दौरान उसकी बेटी ने दम तोड़ दिया। उसकी बेटी चार बहन और दो भाइयों में तीसरे नंबर की थी। पिता पीपे के पुल में मजदूरी करते हैं। चिल्ला थाना इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने जहर खाकर खुदकुशी की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
