{"_id":"6946e42d4313168afc09c5ca","slug":"more-than-20-people-admitted-due-to-cold-and-cold-diarrhea-banda-news-c-212-1-sknp1006-137761-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: सर्दी और कोल्ड डायरिया से 20 से ज्यादा लोग भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: सर्दी और कोल्ड डायरिया से 20 से ज्यादा लोग भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
फोटो- 03 जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सर्दी और कोल्ड डायरिया से भर्ती बीमार। संवाद
विज्ञापन
बांदा। दो दिन से मौसम का रुख एकदम बदलने से लोग कंपकपा उठे। सर्दी लगने और कोल्ड डायरिया की चपेट में आकर शनिवार को 20 से ज्यादा लोग कंबल और रजाई से ढके जिला अस्पताल पहुंचे। सभी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर इस मौसम में बुजुर्गों और बच्चों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में शनिवार को उजरेहटा गांव निवासी अजय कुमार (3), बलखंडी नाका मोहल्ला निवासी सावित्री (70), मनका पुरवा निवासी सदाशिव (40), पल्हरी गांव निवासी फूलमतिया (60), खैराडा गांव निवासी लाली (35), बसंत विहार निवासी प्रेमचंद्र (45), बबेरू निवासी अलिज (18), अधरौड़ी बिसंडा निवासी राहुल (18), मनीहार पुरवा निवासी मेवालाल (81), गंगानगर निवासी कार्तिक (75), पुलिस लाइन निवासी निशा (22) व मरौली गांव निवासी रामस्वरूप (65) समेत 20 लोगों को कोल्ड डायरिया और सर्दी लगने से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।
ट्रामा सेंटर में तैनात वरिष्ठ ईएमओ डॉ. विनीत सचान ने बताया कि मौसम के एकाएक परिवर्तन से बुजुर्ग और बच्चे सर्दी लगने और कोल्ड डायरिया का शिकार होकर जिला अस्पताल आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मौसम में धूप न निकलने पर बुजुर्ग और बच्चे नहाने से परहेज करें। अगर नहाने की ज्यादा जरूरत महसूस हो तो सीधे सिर में पानी नहीं डालें। इससे ब्रेन हेमरेज होने का खतरा बढ़ सकता है। बुजुर्ग और बच्चे ऊनी गरम कपड़े पहने। घर के अंदर कौड़ा जलाकर ताप सकते हैं। ठंडी और खट्टी चीजों का परहेज करें। गुनगुने पानी का सेवन करें। सर्दी लगने और दो तीन बार दस्त होने पर डॉक्टर को दिखाएं। डॉक्टर की सलाह पर दवाओं का सेवन करें।
-- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में शनिवार को उजरेहटा गांव निवासी अजय कुमार (3), बलखंडी नाका मोहल्ला निवासी सावित्री (70), मनका पुरवा निवासी सदाशिव (40), पल्हरी गांव निवासी फूलमतिया (60), खैराडा गांव निवासी लाली (35), बसंत विहार निवासी प्रेमचंद्र (45), बबेरू निवासी अलिज (18), अधरौड़ी बिसंडा निवासी राहुल (18), मनीहार पुरवा निवासी मेवालाल (81), गंगानगर निवासी कार्तिक (75), पुलिस लाइन निवासी निशा (22) व मरौली गांव निवासी रामस्वरूप (65) समेत 20 लोगों को कोल्ड डायरिया और सर्दी लगने से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रामा सेंटर में तैनात वरिष्ठ ईएमओ डॉ. विनीत सचान ने बताया कि मौसम के एकाएक परिवर्तन से बुजुर्ग और बच्चे सर्दी लगने और कोल्ड डायरिया का शिकार होकर जिला अस्पताल आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मौसम में धूप न निकलने पर बुजुर्ग और बच्चे नहाने से परहेज करें। अगर नहाने की ज्यादा जरूरत महसूस हो तो सीधे सिर में पानी नहीं डालें। इससे ब्रेन हेमरेज होने का खतरा बढ़ सकता है। बुजुर्ग और बच्चे ऊनी गरम कपड़े पहने। घर के अंदर कौड़ा जलाकर ताप सकते हैं। ठंडी और खट्टी चीजों का परहेज करें। गुनगुने पानी का सेवन करें। सर्दी लगने और दो तीन बार दस्त होने पर डॉक्टर को दिखाएं। डॉक्टर की सलाह पर दवाओं का सेवन करें।
