{"_id":"69443722d342b24a3000296c","slug":"only-six-bonfires-are-burning-in-a-population-of-forty-thousand-banda-news-c-212-1-bnd1007-137684-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: चालीस हजार की आबादी में जल रहे सिर्फ छह अलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: चालीस हजार की आबादी में जल रहे सिर्फ छह अलाव
विज्ञापन
विज्ञापन
नरैनी। 40 हजार की आबादी के लिए नगर पंचायत ने सिर्फ छह अलाव जलवाए। इससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही। सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर ठेला-रिक्शा चालक व फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालों को उठानी पड़ रही है। उनका कहना है कि प्रशासन को गरीबों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करना चाहिए।
नगर पंचायत ने लोगों को ठंड से बचाने के लिए मुख्य चौराहा, सीएचसी, तहसील परिसर, बशीर भवन के पास, नहर पटरी और अथाई रोड सहित छह सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाए हैं, जो नाकाफी साबित हो रहे हैं। यह आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से अपर्याप्त हैं। ठंड से बचने के लिए लोगों को स्वयं व्यवस्था करनी पड़ती है। सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब व मेहनत-मजदूरी करने वालों को होती है। सुबह और शाम से रात तक भीषण ठंड से बचने के लिए आमजन खुद को बचाने के लिए व्यवस्थाओं में लगा रहता है।
स्थानीय राममोहन, नत्थू, रमेश, मेवालाल, फहीम, निसार, लल्लू आदि ने कहा कि मजदूर व राहगीर ठंड से बचने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। प्रशासन को लोगों की जान बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए। कहा कि ठंड को गंभीरता से लेते हुए कस्बे के सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलावों को जलवाया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।
Trending Videos
नगर पंचायत ने लोगों को ठंड से बचाने के लिए मुख्य चौराहा, सीएचसी, तहसील परिसर, बशीर भवन के पास, नहर पटरी और अथाई रोड सहित छह सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाए हैं, जो नाकाफी साबित हो रहे हैं। यह आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से अपर्याप्त हैं। ठंड से बचने के लिए लोगों को स्वयं व्यवस्था करनी पड़ती है। सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब व मेहनत-मजदूरी करने वालों को होती है। सुबह और शाम से रात तक भीषण ठंड से बचने के लिए आमजन खुद को बचाने के लिए व्यवस्थाओं में लगा रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय राममोहन, नत्थू, रमेश, मेवालाल, फहीम, निसार, लल्लू आदि ने कहा कि मजदूर व राहगीर ठंड से बचने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। प्रशासन को लोगों की जान बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए। कहा कि ठंड को गंभीरता से लेते हुए कस्बे के सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलावों को जलवाया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।
