{"_id":"69443709646f75c9b70263b6","slug":"sun-god-was-not-seen-vehicles-moved-with-headlights-on-banda-news-c-215-1-aur1007-124591-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: सूर्यदेव के नहीं हुए दर्शन, हेडलाइट जलाकर चले वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: सूर्यदेव के नहीं हुए दर्शन, हेडलाइट जलाकर चले वाहन
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-4- परिचय- कोहरे के बीच हाईवे पर गुजरते वाहन । -संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। पश्चिमी विक्षोभ के बाद बृहस्पतिवार को धर्मनगरी में कोहरे का असर दिखा। घने कोहरे व ठंड ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। कुहासे से दृश्यता बेहद कम रही। सड़कों पर हेडलाइट जलाकर वाहन रेंगते नजर आए। दिन भर छाई धुंध से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। ऐसे में शीतलहर ने हर किसी की कंपकंपी छुड़ा दी। गलन से कांपते लोग राहत पाने को अलाव के इर्द-गिर्द सिमटे रहे, हालांकि सार्वजनिक स्थलों पर कहीं भी अलाव जलते नहीं दिखे।
सर्दी के सीजन में बृहस्पतिवार को पहली दफा सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। सुबह लोग सोकर उठे तो चारों तरफ घना कोहरा दिखा। धुंध से दृश्यता बेहद कम थी। 50 से 60 मीटर दूरी भी साफ नहीं थी। ऐसे में सड़कों पर हेडलाइट जलाकर वाहन रेंगते रहे। दिन भर कोहरे की चादर तनी रही। भीषण गलन ने परेशान कर दिया। दिन में 8 किमी. प्रति घंटे की स्पीड सर्द हवा चलने से लोगों ने खुद को गर्म कपड़ों में लपेटा, फिर भी लोगों की कंपकंपी छुड़ाती रही।
शाम गहराते ही कोहरा व गलन सितम ढाने लगी। हर कोई अपने घर में दुबक गया। शहर की सड़कें रात नौ बजे के बाद वीरान सी हो गईं। कृषि विज्ञान गनीवां के मौसम वैज्ञानिक मनोज शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले पांच दिनों में इस तरह का मौसम रहेगा। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। पारा गिरने के साथ कोहरे व गलन का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं।
डॉक्टर आंबेडकर नगर 4.45 तो अहमदाबाद एक्सप्रेस 3 घंटा लेट
बृहस्पतिवार को उत्तर मध्य रेलवे की कई ट्रेनें देर से दौड़ीं। अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटा देर से आई। इसी प्रकार ग्वालियर एक्सप्रेस 1.30 घंटा देर से आई। इसके यहां पर आने का समय 10.43 बजे है लेकिन यह ट्रेन भी दोपहर को 12 बजकर 13 मिनट पर यहां पहुंची। बलिया एक्सप्रेस भी एक घंटा देर से 5.11 बजे आई। चंबल एक्सप्रेस भी एक घंटा लेट रही। प्रयागराज एक्सप्रेस भी 40 मिनट देर से आई। इसके अलावा डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 4.45 घंटा देर से चल रही है। इस ट्रेन के यहां आने का समय 5.42 बजे है, लेकिन यह ट्रेन 10.27 बजे पहुंचने के आसार हैं।
Trending Videos
सर्दी के सीजन में बृहस्पतिवार को पहली दफा सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। सुबह लोग सोकर उठे तो चारों तरफ घना कोहरा दिखा। धुंध से दृश्यता बेहद कम थी। 50 से 60 मीटर दूरी भी साफ नहीं थी। ऐसे में सड़कों पर हेडलाइट जलाकर वाहन रेंगते रहे। दिन भर कोहरे की चादर तनी रही। भीषण गलन ने परेशान कर दिया। दिन में 8 किमी. प्रति घंटे की स्पीड सर्द हवा चलने से लोगों ने खुद को गर्म कपड़ों में लपेटा, फिर भी लोगों की कंपकंपी छुड़ाती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम गहराते ही कोहरा व गलन सितम ढाने लगी। हर कोई अपने घर में दुबक गया। शहर की सड़कें रात नौ बजे के बाद वीरान सी हो गईं। कृषि विज्ञान गनीवां के मौसम वैज्ञानिक मनोज शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले पांच दिनों में इस तरह का मौसम रहेगा। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। पारा गिरने के साथ कोहरे व गलन का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं।
डॉक्टर आंबेडकर नगर 4.45 तो अहमदाबाद एक्सप्रेस 3 घंटा लेट
बृहस्पतिवार को उत्तर मध्य रेलवे की कई ट्रेनें देर से दौड़ीं। अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटा देर से आई। इसी प्रकार ग्वालियर एक्सप्रेस 1.30 घंटा देर से आई। इसके यहां पर आने का समय 10.43 बजे है लेकिन यह ट्रेन भी दोपहर को 12 बजकर 13 मिनट पर यहां पहुंची। बलिया एक्सप्रेस भी एक घंटा देर से 5.11 बजे आई। चंबल एक्सप्रेस भी एक घंटा लेट रही। प्रयागराज एक्सप्रेस भी 40 मिनट देर से आई। इसके अलावा डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 4.45 घंटा देर से चल रही है। इस ट्रेन के यहां आने का समय 5.42 बजे है, लेकिन यह ट्रेन 10.27 बजे पहुंचने के आसार हैं।
