{"_id":"691f65200ccb00c100017944","slug":"unclaimed-property-worth-rs-38-crore-deposited-in-bank-accounts-banda-news-c-212-1-bnd1017-136403-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: बैंकों के खातों में जमा है 38 करोड़ की लावारिस संपत्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: बैंकों के खातों में जमा है 38 करोड़ की लावारिस संपत्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बांदा। 23 विभिन्न बैंक शाखाओं में सवा लाख से अधिक खातों में 38.63 करोड़ धनराशि लावारिस पड़ी है। बैंक 21 नवंबर को आपकी पूंजी, आपका अधिकार जागरूकता शिविर आयोजित कर रहा है। ताकि लावारिस संपत्ति के खातेदार अथवा असली दावेदार इसे प्राप्त करने के लिए कागजी खानापूरी कर सकें अन्यथा यह लावारिस संपत्ति सरकार के अधीन हो जाएगी।
अग्रणी बैंक प्रबंधन (एलडीएम) रविशंकर ने बताया कि बैंकों में तमाम ऐसे खाते है जिनमें वर्षों से लेनदेन नहीं हुआ है और उनमें पैसा जमा है। इसी प्रकार कई लाकर भी है जिन्हें वर्षों से न खोला गया है और न ही उनका किराया जमा हुआ है। बताया कि जिले में 115420 खातों में 38.63 लाख की संपत्ति जमा है। जिनका कोई वारिस नहीं है। उन्हें बैंक लावारिस मान चुका है। भारत सरकार ने ऐसी संपत्तियों के खाता धारक व वारिसों को एक मौका दिया है कि वह संपत्ति के लिए केवाईसी कराकर दावा कर सकते हैं। बताया कि 21 नवंबर को कलेक्ट्रेट में एक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें बैंक में जमा राशि, बीमा पालिसी, लाभांश, शेयर, म्युचुअल फंड आदि संपत्ति प्राप्त करने में मदद की जाएगी। जिला समन्वयक व बैंक अधिकारी आवश्यक जानकारी देंगे।
Trending Videos
अग्रणी बैंक प्रबंधन (एलडीएम) रविशंकर ने बताया कि बैंकों में तमाम ऐसे खाते है जिनमें वर्षों से लेनदेन नहीं हुआ है और उनमें पैसा जमा है। इसी प्रकार कई लाकर भी है जिन्हें वर्षों से न खोला गया है और न ही उनका किराया जमा हुआ है। बताया कि जिले में 115420 खातों में 38.63 लाख की संपत्ति जमा है। जिनका कोई वारिस नहीं है। उन्हें बैंक लावारिस मान चुका है। भारत सरकार ने ऐसी संपत्तियों के खाता धारक व वारिसों को एक मौका दिया है कि वह संपत्ति के लिए केवाईसी कराकर दावा कर सकते हैं। बताया कि 21 नवंबर को कलेक्ट्रेट में एक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें बैंक में जमा राशि, बीमा पालिसी, लाभांश, शेयर, म्युचुअल फंड आदि संपत्ति प्राप्त करने में मदद की जाएगी। जिला समन्वयक व बैंक अधिकारी आवश्यक जानकारी देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन