{"_id":"68c9c684ca13d5c98d08254f","slug":"action-will-be-taken-if-dj-is-played-at-high-volume-barabanki-news-c-315-1-slko1014-147841-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: तेज आवाज में डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: तेज आवाज में डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बाराबंकी। नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली के दौरान अमन चैन में खलल डालने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी। इस दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा। यह चेतावनी जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने दी। वह मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि नकारात्मक भावों को पीछे रखते हुए सकारात्मकता के साथ सभी को मिलजुलकर त्योहार मनाना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने वालों बख्शा नहीं जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पुलिस अधिकारियों के साथ मूर्ति विसर्जन स्थलों समेत सभी महत्वपूर्ण स्थलों का पैदल रूट मार्च कर लें, ताकि किसी प्रकार की चूक न हो।
उन्होंने नवरात्रि व दुर्गा पूजा के अवसर पर मंदिरों व पंडालों में साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि दशहरा पर रावण वध एवं शोभायात्रा स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती तथा सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों से निगरानी की तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए। इसमें किसी भी तरह की कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि कि शोभायात्रा और सार्वजनिक आयोजनों के दौरान कानून-व्यवस्था का पालन हर हालत में सुनिश्चित कराया जाएगा। डीजे भी ध्वनि के तय मानकों के अनुसार ही बजेगा। खास तौर पर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में सीडीओ अन्ना सुदन, एडीएम न्यायिक राजकुमार यादव, एएसपी रितेश कुमार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Trending Videos
जिलाधिकारी ने कहा कि नकारात्मक भावों को पीछे रखते हुए सकारात्मकता के साथ सभी को मिलजुलकर त्योहार मनाना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने वालों बख्शा नहीं जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पुलिस अधिकारियों के साथ मूर्ति विसर्जन स्थलों समेत सभी महत्वपूर्ण स्थलों का पैदल रूट मार्च कर लें, ताकि किसी प्रकार की चूक न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने नवरात्रि व दुर्गा पूजा के अवसर पर मंदिरों व पंडालों में साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि दशहरा पर रावण वध एवं शोभायात्रा स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती तथा सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों से निगरानी की तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए। इसमें किसी भी तरह की कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि कि शोभायात्रा और सार्वजनिक आयोजनों के दौरान कानून-व्यवस्था का पालन हर हालत में सुनिश्चित कराया जाएगा। डीजे भी ध्वनि के तय मानकों के अनुसार ही बजेगा। खास तौर पर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में सीडीओ अन्ना सुदन, एडीएम न्यायिक राजकुमार यादव, एएसपी रितेश कुमार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।