{"_id":"68c9c75c7329b5208b027d99","slug":"silver-chakra-stolen-from-mahadeva-temple-incident-caught-on-camera-barabanki-news-c-315-1-slko1012-147859-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: महादेवा मंदिर से चांदी के चक्र चोरी, घटना कैमरे में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: महादेवा मंदिर से चांदी के चक्र चोरी, घटना कैमरे में कैद
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बाराबंकी। रामनगर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्राचीन तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर में सोमवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। मंदिर की चौखट में जड़े चांदी के चक्ररूपी सिक्के चोर उखाड़ ले गए।
घटना का पता उस समय चला जब मंदिर के कपाट खुलने के बाद दर्शन शुरू हुए। पुजारियों ने देखा कि चौखट पर लगे सिक्के गायब हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना शोर-शराबे के जांच शुरू की। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वह व्यक्ति साल या बड़े कपड़े से खुद को ढके हुए मंदिर की चौखट से सिक्के उखाड़ रहा है। उसने स्वयं को इस तरह ढका हुआ है कि उसकी पहचान स्त्री या पुरुष स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। सीओ गरिमा पंत ने बताया कि रामनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहुत जल्द आरोपी को दबोच लिया जाएगा। (संवाद)

घटना का पता उस समय चला जब मंदिर के कपाट खुलने के बाद दर्शन शुरू हुए। पुजारियों ने देखा कि चौखट पर लगे सिक्के गायब हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना शोर-शराबे के जांच शुरू की। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वह व्यक्ति साल या बड़े कपड़े से खुद को ढके हुए मंदिर की चौखट से सिक्के उखाड़ रहा है। उसने स्वयं को इस तरह ढका हुआ है कि उसकी पहचान स्त्री या पुरुष स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। सीओ गरिमा पंत ने बताया कि रामनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहुत जल्द आरोपी को दबोच लिया जाएगा। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन